हरिद्वार पुलिस का अनुरोध 👇
नन्हे हाथों में वाहन की चाबी नहीं थमाना !
पिता पुत्र के रिश्ते को अब है मजबूत बनाना !!
अपरिपक्व है उम्र अभी उनको थोड़ी शिक्षा दो !
तुम खुद जाओ उन्हें छोड़ने अपना प्यार दिखा दो !!
संस्कार दो उन्हें असीमित यही हमारा कहना!
बुरे काम का बुरा नतीजा धोखे में मत रहना !!
जाना कभी पड़े न तुमको कोतवाली और थाना!
नन्हे हाथों में वाहन की चाबी नहीं थमाना !!
यह कोई आदेश नहीं है मित्र पुलिस का कहना!
अपने बच्चों की खातिर तुम अपने हद में रहना !!
आज मूल उद्देश्य हमारा तुमको है समझाना !
नन्हे हाथों में वाहन की चाबी नहीं थमाना!!
रचना
स.संपादक शिवाकांत पाठक
हरिद्वार उत्तराखंड
संपर्क सूत्र ,,9897145867
Comments
Post a Comment