हत्या कर लाश को टंकी में छिपाया और हो गए फरार एसएस पी ने तुरंत लिया संज्ञान!भगवानपुर ।
(हरिद्वार पुलिस है भाई इस समय शख्त एसएस पी हैं पाताल से भी खोज निकालेंगे अपराधी को देखते रहें )
(अपराध और सुरक्षा का भीषण युद्ध जीत तो सत्य की ही सुनिश्चित है एस एस पी अजय सिंह के शख्त निर्देश शीघ्र होगा पर्दा फाश )
स. संपादक शिवाकांत पाठक !
कस्बे में एक कमरे में एक मकान में गेहू की टंकी में एक 40 वर्षीय ग्रामीण की हत्या कर शव को टंकी में डाल कर फरार हो गए । शव बुरीतरह से सड़ चुका था । पुलिस ने मौके से सड़ा हुआ शव बरामद हुआ । सूचना पाकर भगवानपुर पुलिस के अलावा एसपी देहात सीओ मंगलौर , के एसएसपी हरिद्वार ने मौके पर पहुच मामले की जानकारी ली । अभी तक शव की पहचान नहीं कर पाई । जानकारी के अनुसार कस्बा भगवानपुर में एक मकान में किराए पर रह रहे कुछ युवक 2 दिन पूर्व मकान का ताला लगा गायब हो गये । शुकवार देर रात को मकान स्वामी वहां पहुंचा और अन्य किराएदारो जानकारी ली । तभी उसने मकान का ताला तोड़ डाला तो कमरे में रखी अनाज भरने की टकी से खून बहार आता देख उसके होश उड़ गए और मामले की जानकारी परिजनों को दी । वही सूचना मिलते ही भगवानपुर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आस पास के लोगो से जानकारी और सड़ा हुए शव को कब्जे में ले लिया तभी फिगर एक्सपर्ट भी घटना स्थल पहुंचे और फिगर कार्यवाही की । साथ ही शव मोर्चरी भिजवा दिया गया है । लेकिन अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई वहीं सूचना मिलते ही एसपी देहात स्वपन किशोर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने भी मौके पर पर पहुंच कर काफी देर तक मामले की पड़ताल की ओर आस पास के लोगों से जानकारी की । थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी जिस पर शव को कब्जे में ले मोर्चरी भिजवा दिया गया है । साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि शव करीब 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है । और बताया कि कमरे में रह रहे युवक दो दिन पूर्व कमरे को ताला लगा कर चले गए थे । उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही हैं । साथ ही उन्होंने बताया कि मकान स्वामी के खिलाफ भी सत्यापन न होने पर कार्रवाई की जा रही है । वहीं मामले के खुलासे को लेकर 6 टीम गठित की गई है जिनमें जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा ।
वी एस इन्डिया न्यूज हमेशा सच के साथ है किसी का पक्षधर या विरोधी नहीं है पारदर्शिता के साथ खबरों के आदान प्रदान के लिए संपर्क करें
विज्ञापन
Comments
Post a Comment