Posts

( कलयुग के भगवान )

Image
हो कलियुग के पूज्य तुम महिमा तेरी महान। बिना तुम्हारे एक पग चले ना हिंदुस्तान। दोनो हाथों में तुम रहते। जो कुछ पूछो तुम वो कहते।। तुममे है संसार समाया। तू ही जानें तेरी माया।। वाट्स एप भी एक रुप तुम्हारा। सबसे सुन्दर सबसे न्यारा।। बिना डाक खबरे पहुचाये। बच्चे बूढ़े सभी चलाएं।। एफ बी का है काम निराला। जिसने सारा ज्ञान संभाला।। मुफ्त नृत्य का लाभ दिलाए। हर मन की वो बात बताए।। तुम यू ट्यूब तुम्ही गूगल हो। तुम ही आने वाला कल हो।। तंत्र मंत्र कोइ काम ना आवै। फ़ोन सभी के मन को भावै।। दारू,गांजा, भांग सब छोड़ देय इंसान,,, तुम बिन जग सूना लगे कलयुग के भगवान।। मोबाईल प्रेमियों को सप्रेम भेंट स्व रचित मौलिक रचना स.संपादक शिवाकांत पाठक वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड संपर्क सूत्र 📲9897145867

धार्मिक आस्था की आड़ में कानून की सीमा का उल्लंघन नाकाबिले बर्दाश्त। एस एस पी हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( भक्ति का मार्ग शान्ति के रास्ते से गुजरता है भगवान भाव के भूखे हैं दिखावा या आडंबर के नहीं ) ( याद रखिए आप की स्वतंत्रता वहीं तक हैं जिससे आगे किसी अन्य की स्वतंत्रता बाधित ना हो )  ( प्रेशर हॉर्न/बिना साइलेंसर चल रहे दोपहिया वाहनों पर कसा जा रहा है शिकंजा ) ( पुलिस कार्यवाही से खौफ में आए कई उल्लंघनकर्ता वाहन लावारिस छोड़ मौके से भागे ) ( अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 64 दोपहिया वाहन (मोटर साइकिल) किए सीज )   ( बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के किए चालान, ₹31000/- संयोजन शुल्क वसूला ) प्रचलित कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे वाहनों के चालकों पेंच कसते हुए बिना साइलेंसर व वैध काग़ज़ात के 64 दोपहिया वाहन सीज किए गए। चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरि लोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा ...

सी एम धामी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्य संचालित करने के अधिकारियों को दिए निर्देश। टिहरी गढ़वाल उत्तराखंड।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने टिहरी गढ़वाल के भिलंगना विकासखंड के बाल गंगा एवं बूढ़ा केदार में हुई भारी बारिश और भूस्खलन से हुई क्षति पर गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे एवं जिला अधिकारी टिहरी गढ़वाल मयूर दीक्षित को राहत एवं बचाव कार्य प्रभावी तरीके से चलाए जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने घटना के प्रति दुख व्यक्त करते हुए टिहरी के प्रभारी मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल को घटना स्थल पर जाकर राहत एवं बचाव कार्य की समीक्षा करने को कहा है।  मुख्यमंत्री ने टिहरी जिला प्रशासन को प्रभावित क्षेत्र के संवेदनशील गाँवों को तत्काल चिन्हित कर प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये कि स्थानीय निवासियों के साथ ही मवेशियों एवं अन्य पालतू पशुओं को भी सुरक्षित स्थानों पर रखे जाने की व्यवस्था की जाए।  मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि राहत कैंप में बिजली, पेयजल इत्यादि की व्यवस्था प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए तथा पीड़ितों को अनुमन्य राहत राशि भी तुरंत प्रदान की जाए। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने...

आयुष्मान कार्ड बनाने का काम होगा तेज।डॉ धन सिंह रावत।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( स्वास्थ्य मंत्री ने आयुष्मान योजना की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश आयुष्मान कार्ड बनाने में कमतर रहे जनपदों की जिम्मेदारी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपी ) देहरादनू, 27जुलाई 2024  राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हैं। जिन जनपदों में अभी कम कार्ड बने हैं वहां प्राधिकरण के अधिकारी भ्रमण करेंगे और लक्ष्य हासिल करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जिन जनपदों में 70 फीसद से कम आयुष्मान कार्ड बन पाए हैं वहां विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। आयुष्मान कार्ड बनाने के अभियान को गति प्रदान करने के उद्देश्य से हरिद्वार, टिहरी, पिथोरागढ़, रूद्रप्रयाग, चमोली आदि जनपदों मेें समन्वय हेतु अधिकारियों को जिम्मेदारियां दी गई हैं। जनपद के अधिकारियोें के साथ बैठक कर लक्ष्य तय किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि इस कार्य मेें पंचायती राज, बाल विकास, समाज कल्याण, शिक्षा व खाद्य एवं पूर्ति विभाग का भी सहयोग ...

जमीन खा गई या फिर असमान निगल गया आखिर कहां गया नीटू। हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,, आखिर क्यों चुप है प्रशासन,,,,,,???? एक शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से धरमवीर पुत्र जयपाल ने दिनांक 23/07/2024 दिन मंगलवार को कोर्ट चौंकी में अवगत कराते हुए बताया कि रोजाना की तरह उसका 18 वर्षीय पुत्र नीटू शाम 8 बजे के के जी कंपनी में गया हुआ था , देर सुबह जब वह घर पर नहीं आया तो उसकी तलास की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका ,, कंपनी में पता करने पर मालूम हुआ कि कंपनी में नहीं आया,, नीटू के पास एक मोबाईल फोन था जो कि रात दस बजे के बाद स्विच ऑफ बताता है,, साथ ही वेल जाती है कोइ उत्तर नहीं मिलता,,,घटना विगत दिनांक 21/07/2024 की है,, जवान बेटे के खोने के कारण परिवार का रो रो कर बुरा हाल है,,,  अब देखना यह है कि क्या  स्थानीय पुलिस शीघ्र ही इस घटना का अनावरण करेगी,, फिल हाल बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हुए फोन की काल डिटेल खंगाली है।

गुरुकुल आयुर्वेद एल्युमिनी एसोसिएशन द्वारा सम्मिलन समारोह का भव्य आयोजन सम्पन्न

Image
  __________ हरिद्वार । गुरुकुल आयुर्वेद एल्युमिनी एसोसिएशन के सम्मिलन समारोह का भव्य आयोजन  उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के गुरुकुल परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें देश- प्रदेश से गुरुकुल के पुरातन स्नातकों, चिकित्सक -शिक्षको ने 200 से अधिक की संख्या में प्रतिभाग किया।  कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और भगवान धनवंतरि वंदना के साथ प्रारंभ किया गया! कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के संरक्षक वयोवृद्ध वर्ष 1955  के स्नातक डॉ राजेंद्र अग्रवाल ने की! मुख्य अतिथि प्रोफेसर  अरुण त्रिपाठी  कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविख्यात, विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर सुनील जोशी प्रख्यात मर्म चिकित्सक एवं पूर्व कुलपति उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, संरक्षक डॉ नरेंद्रपाल सिंह, नांदेड़ महाराष्ट्र से आये गुरुकुल के वरिष्ठ स्नातक डॉ गोविंद जोशी और डॉ वीरपाल निर्वाल जिला पंचायत अध्यक्ष मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे! गुरूकुल आयुर्वेद स्नातक परिषद के महासचिव डॉ संजय गुप्ता ने  अतिथियों का परिचय एवं स्वागत प्रक्रिया पूर्ण करते हुये कार्यक्रम की रूपरेखा बताई! गुर कुल आयुर्वेद स्नातक ...

धरम नगरी के लिए वरदान साबित हो रहें हैं एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल।हरिद्वार।

Image
एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल की कार्यकुशलता एवम अपराध नियंत्रण हेतु किए गए सार्थक प्रयासों की चर्चा इस समय पर जनपद हरिद्वार में जोरों पर है,, यह एक यथार्थ सत्य है,, क्यों कि जो सत्य है उसे नकारा नहीं जा सकता, उसे अंत में स्वीकार करना पड़ता है,, हो सकता है कि कुछ लोग यह कहें कि यह तो केवल पुलिस की प्रसंशा में लिखा गया है,, तो फिर आगे पढ़िए,, अपनें परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने ,, उप चुनाव में पूरी तरह से जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने, एवम मर्डर केस हो या फिर मोबाइल चोरी पर शिकंजा कसने के साथ साथ,, नए कानूनों की सार्थकता सिद्ध करते हुए पहला मुकदमा हरिद्वार में दर्ज होना कोइ मामूली बात नहीं है,, यह हरिद्वार ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है,, एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल पलक झपकते ही कभी कावड़ियों से बात करते नज़र आते हैं तो कभी कावड़ यात्रा की सुरक्षा हेतु अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को विषेश सम्मान देते नज़र आ रहे हैं,, जनपद में पूरी तरह से सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले एस एस पी हरिद्वार की तारीफ या प्रसंशा ...