धार्मिक आस्था की आड़ में कानून की सीमा का उल्लंघन नाकाबिले बर्दाश्त। एस एस पी हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


( भक्ति का मार्ग शान्ति के रास्ते से गुजरता है भगवान भाव के भूखे हैं दिखावा या आडंबर के नहीं )



( याद रखिए आप की स्वतंत्रता वहीं तक हैं जिससे आगे किसी अन्य की स्वतंत्रता बाधित ना हो ) 


( प्रेशर हॉर्न/बिना साइलेंसर चल रहे दोपहिया वाहनों पर कसा जा रहा है शिकंजा )


( पुलिस कार्यवाही से खौफ में आए कई उल्लंघनकर्ता वाहन लावारिस छोड़ मौके से भागे )


( अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 64 दोपहिया वाहन (मोटर साइकिल) किए सीज )

 

( बिना वैध काग़ज़ात 34 वाहनों के किए चालान, ₹31000/- संयोजन शुल्क वसूला )


प्रचलित कांवड़ मेले में डाक कांवड़ का दौर शुरु होते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर यातायात के कुशल प्रबंधन एवं नियमों को सही तरीके से लागू कराने की दिशा में काम करते हुए शहर क्षेत्र में आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।


चैकिंग के दौरान प्रेशर हॉर्न लगाकर एवं साइलेंसर हटाकर दौड़ाए जा रहे वाहनों के चालकों पेंच कसते हुए बिना साइलेंसर व वैध काग़ज़ात के 64 दोपहिया वाहन सीज किए गए।


चंडी चौक, शारदानंद घाट, ऋषिकुल तिराहा, हरि लोक तिराहा, शंकराचार्य चौक, जटवाड़ा पुल आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया।


पुलिस की कार्यवाही देख 03 दोपहिया चालक अपने दोपहिया को मौके पर ही छोड़कर भाग गए। उक्त दोपहिया वाहनों को लावारिस में दाखिल किया गया है।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!