भारतीय पति अब बनेंगे अरब पति दस देशों से आया बुलावा सपरिवार जा सकते हैं गाड़ी बंगला पैसा और मौज सब कुछ,,,।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
जनसंख्या वृद्धि को लेकर कुछ देश परेशान हैं तो कुछ देश जनसंख्या वृद्धि के लिए भारत के लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं क्यों कि भारत ही ऐसा देश है जहां का इंसान शर्दी, गर्मी, बरसात सभी मौसम में खुद को सुरक्षित महसूस कर सकता अन्य देशों के लोग ऐसा नहीं कर पाते,,,, इन देशों में जाने के लिए आपको उम्र नहीं देखना है,, क्यों कि एक फिल्मी गाना आपने सुना होगा कि ना उम्र की सीमा हो ना जन्म का हो बंधन इसलिए घूमने के शौकीन लोगों को तो आप हर वक्त कहीं भी किसी भी देश ले जाएं, वो बस अपने बैग और पासपोर्ट के साथ तैयार रहते हैं। हालांकि, विदेश घूमना आज के टाइम में सपने जैसा हो गया है। लेकिन अगर हम कहें फॉरेन घूमने और रहने का सपना सच में हकीकत में बदल सकता है, तब आप क्या कहेंगे, शायद विश्वास करना मुश्किल होगा, पर ये बात सही है। दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं, जो अपने यहां बसने के लिए लोगों को बुलाते हैं और उन्हें पैसे देने के साथ-साथ बंगला गाड़ी भी देते हैं। चलिए जानते हैं उन 10 देशों की लिस्ट के बारे में जो ऐसी शानदार सुविधाएं देते हैं।
चिली अपने बढ़िया लैंडस्केप के लिए फेमस है, अटाकामा डेजर्ट से लेकर पेटागोनिया तक। पहले तो ये देश खनन पर ही चलता था, लेकिन अब ये एक टेक हब बन चुका है। इसी का एक बड़ा उदाहरण है स्टार्ट-अप चिली, जो एक एक्सेलेरेटर प्रोग्राम है और स्टार्टअप्स को अलग-अलग स्टेज पर पैसा देता है:
बिल्ड: चार महीने का प्रोग्राम जिसमें 10 मिलियन पेसोस (लगभग $14,000) और को-वर्किंग स्पेस मिलता है ताकि बिजनेसमैन अपना बिजनेस शुरू कर सकें।
इग्नाइट: ये प्रोग्राम छोटे स्टार्टअप्स को बढ़ाने में मदद करता है और लगभग 30,000 डॉलर देता वो भी बिना शेयर मांगे और ऊपर से $30,000 भी देता है।
ग्रोथ: ये स्कीम एडवांस स्टार्टअप्स के लिए है, इसमें आपको $80,000 दिए जाते हैं ताकि आप अपने बिजनेस को और आगे बढ़ा सकें।
आवेदन में आपको अपने स्टार्टअप आइडिया या बिज़नेस के बारे में बताना होगा और ये अंग्रेजी में भी कर सकते हैं। सिलेक्ट होने के बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इमैजिन करिए एक ऐसी जगह आपको बुला रही हो, जो आपको पैसे देने के साथ और भी कई सुविधाएं देगी? जी हां, इटली की एक ऐसी प्लेस ऐसा कर रही है, अगर आप अकेले हैं तो आपको €800 (लगभग 72,838 रुपए) और अगर आपका परिवार है तो €2,000 (लगभग 1,82,096 रुपए) मिल सकते हैं। बस शर्त ये रहेगी कि आपको वहां हमेशा के लिए बसना होगा, जॉब करनी होगी और किसी ऐसे घर में इन्वेस्ट करना होगा जो 1991 से पहले बना हो। कैंडेला में आपको शहर की जिंदगी का मजा मिलेगा वो भी बिना भीड़-भाड़ के। वहीं इसके पास नेपल्स जगह है जो अपने समुद्र किनारों के लिए फेमस है। हर चीज का मजा एक साथ ले सकते हैं।
आप अपनें लेख, विचार, कविता,गजल, बच्चों के डांस के विडियो आदि हमको भेजिए हम उठायेंगे आप सभी की आवाज,, संपर्क सूत्र 📲9897145867
Comments
Post a Comment