गौर से देखिए,,क्या कानून का भय पूरी तरह से समाप्त हो चुका है अब।रोशनाबाद हरिद्वार।



रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,

घटना रोशनाबाद हरिद्वार के है जहां कि शारुन पुत्र इरफ़ान की एक व्यक्ति जो कि अपनी दबंगी के लिए सोहरत में है ने सिर्फ 200 सौ रुपए के लिए जो कि उस पीड़ित युवक ने उधार लिए थे और मांगने पर यह कह रहा था कि घर जाकर दे दूंगा,, परंतु जिसने पैसे दिए थे उसे सब्र नहीं हुआ साथ ही उसने बेखौफ अंदाज में पीड़ित व्यक्ति को इतना पीटा की वह बेहोश हो गया,, उसके शरीर में मौजूद निशान इस बात का प्रमाण दे रहे हैं,, लेकिन अपराधी समाचार लिखे जाने तक निडर निर्भीक होकर घूम रहा है,, पुलिस बुला रही है लेकिन वह आ ही नहीं रहा है तो इसमें पुलिस की क्या गलती है,, पुलिस बुला हाई तो सकती है इससे ज्यादा वह बेचारी कर भी क्या सकती है,, वैसे तो अपराध जगत में पूरी तरह से खलबली मची हुई है,, फिर भी ऐसे चमत्कार तो सोचने के मजबूर करते ही हैं कि आखिर कहां पर हमारे भारत देश का सिस्टम डगमगा रहा है, वैसे तो कानून भी नए तरीके से बन चुके लेकिन क्रियान्वयन शायद सही तरीके से नहीं हो रहा है, अब आप बताएं कि गलती पिटने वाले की है या फिर पीटने वाले की है,, या फिर मानवीयता के दृष्टिकोण से शांत होकर हमको अभी भी कुछ सोचना होगा,, क्यों कि जंगल में रहने वाले छोटे जानवरों को शेर, भालू, चीते से दर होता है,, और यदि इंसान को भी अपने से ताकत वर व्यक्ति से डर कायम रहा तो फिर एक बार कानून कि परिभाषा लोग जानने की कोशिश करेंगे,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!