वरिष्ट पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से लगाई न्याय की गुहार। हरिद्वार।
एक शिकायती पत्र के माध्यम से पिंकी चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के शिकायत प्रकोष्ठ में बताया कि उसने विगत वर्ष पहले कुशुम देवी पत्नी पूरन सिंह को कमेटी के प्रति माह पैसे जमा किए थे और कुशुम देवी द्वारा बीस माह जमा करने पर एक्किसवें माह में एक लाख़ के दो लाख़ रुपए दिए जानें का वायदा किया था साथ ही कुछ पैसे फोन पे पर और कुछ कैस में जमा किया गया था,,
कमेटी का मुख्य संचालन परमेश तोमर द्वारा किया जाता है अब उपरोक्त कुसुम और परमेश डेढ़ साल से केवल वायदे कर रहे हैं प्रार्थनी को पैसे नहीं दे रहे हैं,, साथ ही परमेश तोमर द्वारा प्रार्थनी से कहा गया कि तुमको मैने कंपनी में डायरेक्टर नियुक्त किया था उल्टे तुम्हे ही हिसाब देना होगा,, जब कि भुक्त भोगी पिंकी का कहना है कि उसने इस कंपनी में किसी भी तरह कोइ भी पद लेकर कार्य नहीं किया है न वह कम्पनी से सरोकार रखती है,,, लेकिन परमेश तोमर द्वारा लगातर ब्लेक मेल करने का प्रयास किया जा रहा है,, पिंकी चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से उपरोक्त चालबाज व्यक्ति एवम महिला से पैसे दिलाए जाने के साथ ही कड़ी कार्यवाही कि मांग की हैक्यों कि तमाम महिलाएं इस ठगी का शिकार हो चुकी है,,।
Comments
Post a Comment