आरोपी ग्राम प्रधान की गिरफ्तारी के बाद जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ हुई वार्ता के क्रम में उत्तराखंड लेखपाल संघ व सहयोगी संगठनों का 35 दिनों से चल रहा कार्य बहिष्कार समाप्त। हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।


( जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह ने दिखाई दूर दर्शिता )


( देवेश घिडियाल जी का नेतृत्व हुआ सार्थक )


तहसील लक्सर में लेखपाल के साथ ग्राम प्रधान द्वारा मारपीट के विरोध में उत्तराखंड लेखपाल संघ व अन्य संगठनों के द्वारा दिनांक 18 जून 2024 से कार्य बहिष्कार एवं धरना प्रदर्शन कार्यक्रम किया जा रहा था। उक्त कार्य बहिष्कार कार्यक्रम को आरोपी ग्राम प्रधान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के उपरांत जिलाधिकारी हरिद्वार के साथ सभी सहयोगी संगठनों की वार्ता के बाद समाप्त कर दिया गया है।

उत्तराखंड लेखपाल संघ के जिला अध्यक्ष श्री देवेश घिल्डियाल ने बताया की पुलिस द्वारा ग्राम प्रधान को गिरफ्तार किया जाना संगठन के आत्म सम्मान की लड़ाई में बहुत बड़ी जीत है। इस घटना से सबक लेकर भविष्य में इस प्रकार का कु-कृत्य करने का दुस्साहस अब कोई नहीं करेगा। उन्होंने उत्तराखंड लेखपाल संघ के साथ सहयोग कर रहे उत्तराखंड रजिस्ट्रार कानूनगो संघ, संग्रह अमीन संघ, संग्रह परिचारक संघ, भूलेख डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ, चकबंदी लेखपाल/चकबंदी कर्ता संघ के सभी सम्मानित पदाधिकारीयो एवं सदस्यगणो का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिलाधिकारी महोदय हरिद्वार के साथ हुई वार्ता के दौरान के उत्तराखंड लेखपाल संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार यादव, अजय कपिल, जिला मंत्री अनुज यादव, तहसील हरिद्वार के अध्यक्ष सुभाष चौहान, तहसील रुड़की के मंत्री प्रवीण राठौर, तहसील लक्सर के अध्यक्ष उम्मेद सिंह नेगी, रजिस्ट्रार कानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष अमरीश शर्मा, संग्रह अमीन संघ के जिला अध्यक्ष शशिपाल व जिला मंत्री मनोज बुड़ाकोटी, संग्रह परिचारक संघ के जिला अध्यक्ष धीरेंद्र सिंह चौहान व प्रदेश महामंत्री भजन सिंह चौहान, डाटा एंट्री ऑपरेटर संघ के जिला अध्यक्ष विकास रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।


राष्ट्र और समाज के समर्पित लेख कविता, गजल, व  समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें 📲9897145867

वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना  एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार उत्तराखंड

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!