शाबास हरिद्वार पुलिस कठिन प्रयासों के चलते खोज निकाला मृत शरीर।थाना सिडकुल।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।




कल दिनांक 04.07.2024 को शाम समय करीब 7.30 बजे डायल 112 हरिद्वार द्वारा थाना सिडकुल पर सूचना दी गई की एक 15 साल का बच्चा नवोदय नगर  में पानी के गड्डे में डूब गया है जिस पर तत्काल चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रमदत्त बिजलवान एवम चेतक कर्मचारी गणों  द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गई तो प्रियांशु पुत्र प्रवीण चौहान निवासी खालसा कॉलोनी फेस 2 सिडकुल अपने साथियों  दिव्यांशु पुत्र दिनेश रावत निवासी उपरोक्त तथा अंकित श्रीवास्तव निवासी हरि ग्रीन कॉलोनी के साथ नहाने गया था जिसमे तीनों लड़के बरसाती नदी में डूब गए जिसमे दिव्यांशु व अंकित श्रीवास्तव को लोगो द्वारा बचा लिया गया लेकिन प्रियांशु पानी में डूब गया है,जिसकी तलाश के लिए जल पुलिस को बुलाया गया है। रात्रि होने के कारण जल पुलिस को कामयाबी हासिल नहीं हो सकी लेकिन मानवीय संवेदना जिस व्यक्ति में प्रमुखता से होती है वे ऐसी घटनाओं पर बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वही कार्य चौंकी इंचार्ज द्वारा किया गया उन्हे अपने फर्ज को अंजाम देना था इसलिए रात्रि में वे सो नहीं सके ,,बेटा किसी का भी क्यो न हो लेकिन एक पिता की तरह उसकी पीड़ा को महसूस किया और आज दिनांक 5/07/2024 को सुबह चार बजे ही नदी के किनारे कुछ पुलिस के जवानों के साथ पहुंच गए श्री विजलबान जी साथ ही जल पुलिस को भी उन्होने बुला रखा था,, जल पुलिस ने पूरी तरह साहस का परिचय देते हुए कई बार प्रयास कर आख़िर बच्चे के मृत शरीर को खोज ही निकाला,, पुलिस की खाकी वर्दी में छिपी इंशानियत को शायद आज के लोग नजर अंदाज करते हुए बुराइयां तलास करने की कवायद में जुटे रहते हैं लेकिन वास्तविकता तो सभी के सामने आ ही जाती है,,, पुलिस के जवानों एवम् चौंकी इंचार्ज उपनिरीक्षक ब्रमदत्त बिजलवान,, और जल पुलिस की सभी ओर बेहद सराहना की जा रही है,।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!