नव निर्वाचित सांसद एवम विधायक अदेश चौहान ने लहराया मानवीयता का परिचम। नवोदय नगर हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
विगत दो दिन पूर्व नवोदय नगर नदी में एक नाबालिक बेटे की पानी में डूबने के कारण हुइ मौत पर नवोदय नगर की जनता का ह्रदय बहुत विदीर्ण था,, घटना ही कुछ ऐसी थी कि सभी के दिलों को झझकोर दिया,
इस घटना की जानकारी नवोदय नगर के समाज सेवी दीपक नौटियाल द्वारा प्राप्त होते ही वर्तमान सांसद त्रिवेंद्रम सिंह रावत,,विधायक आदेश चौहान,, एवम मदन कौशिक बी जे पी ने तत्काल स्थिति को समझते हुए नवोदय नगर आकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी,, साथ ही मानवीय संवेदनाओ के जीता जागता उदाहरण प्रस्तुत करते हुए आज दिनांक 06/07/2024 को पीड़ित परिवार को मुवावजा स्वरूप चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया,
उपरोक्त चेक आज नायब तहसीलदार द्वारा समाज सेवी दीपक नौटियाल को सौंपा जाना नवोदय नगर के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुआ,,,
नवोदय नगर वासियों ने इस मानवीयता पूर्ण कार्य की तहे दिल से प्रसंशा की है,,,
सिर्फ सत्यता पूर्ण खबरों के लिए सम्पर्क करें,,,9897145867
वी एस इंडिया न्यूज चैनल दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त परिवार हरिद्वार, लखनऊ देहरादून ,उत्तराखंड 🙏🙏🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment