धरम नगरी के लिए वरदान साबित हो रहें हैं एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल।हरिद्वार।
एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल की कार्यकुशलता एवम अपराध नियंत्रण हेतु किए गए सार्थक प्रयासों की चर्चा इस समय पर जनपद हरिद्वार में जोरों पर है,, यह एक यथार्थ सत्य है,, क्यों कि जो सत्य है उसे नकारा नहीं जा सकता, उसे अंत में स्वीकार करना पड़ता है,, हो सकता है कि कुछ लोग यह कहें कि यह तो केवल पुलिस की प्रसंशा में लिखा गया है,, तो फिर आगे पढ़िए,,
अपनें परिजनों से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलाने ,, उप चुनाव में पूरी तरह से जनपद हरिद्वार पुलिस द्वारा निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने, एवम मर्डर केस हो या फिर मोबाइल चोरी पर शिकंजा कसने के साथ साथ,, नए कानूनों की सार्थकता सिद्ध करते हुए पहला मुकदमा हरिद्वार में दर्ज होना कोइ मामूली बात नहीं है,, यह हरिद्वार ही नहीं बल्कि संपूर्ण उत्तराखंड के लिए गौरव की बात है,, एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल पलक झपकते ही कभी कावड़ियों से बात करते नज़र आते हैं तो कभी कावड़ यात्रा की सुरक्षा हेतु अहम भूमिका निभाने वाले पुलिस कर्मियों को विषेश सम्मान देते नज़र आ रहे हैं,, जनपद में पूरी तरह से सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले एस एस पी हरिद्वार की तारीफ या प्रसंशा शब्दो में नहीं की जा सकती,,
एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल जी कभी रिटायर होते पुलिस कर्मियों से मिलकर उनकी सेवा का आभार व्यक्त करते देखे जाते हैं तो कभी बदमाशो की पुलिस से मुठभेड़ में बिना समय गंवाए पहुंच जाते हैं,,
एक बार गौर करें कि गो स्वामी तुलसी दास जी महराज श्री राम चरित मानस में लिखते हैं कि उर प्रेरक रघुवंश विभूषण,,
अंतर्मन में प्रेरणा देने वाले श्री राम जब जैसा चाहते हैं व्यक्ति वैसा ही करता है,, सदाचारी,अच्छे लोगों को ही ईश्वर आधार या निमित्त बनाता है,, जेसे कि एस एस पी हरिद्वार,,
Comments
Post a Comment