जमीन खा गई या फिर असमान निगल गया आखिर कहां गया नीटू। हेत्तमपुर रोशनाबाद हरिद्वार।
रिपोर्ट महावीर गुसाईं,,,
आखिर क्यों चुप है प्रशासन,,,,,,????
एक शिकायती प्रार्थना पत्र के माध्यम से धरमवीर पुत्र जयपाल ने दिनांक 23/07/2024 दिन मंगलवार को कोर्ट चौंकी में अवगत कराते हुए बताया कि रोजाना की तरह उसका 18 वर्षीय पुत्र नीटू शाम 8 बजे के के जी कंपनी में गया हुआ था , देर सुबह जब वह घर पर नहीं आया तो उसकी तलास की गई लेकिन कहीं भी पता नहीं चल सका ,, कंपनी में पता करने पर मालूम हुआ कि कंपनी में नहीं आया,, नीटू के पास एक मोबाईल फोन था जो कि रात दस बजे के बाद स्विच ऑफ बताता है,, साथ ही वेल जाती है कोइ उत्तर नहीं मिलता,,,घटना विगत दिनांक 21/07/2024 की है,, जवान बेटे के खोने के कारण परिवार का रो रो कर बुरा हाल है,,,
अब देखना यह है कि क्या स्थानीय पुलिस शीघ्र ही इस घटना का अनावरण करेगी,, फिल हाल बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए हुए फोन की काल डिटेल खंगाली है।
Comments
Post a Comment