हरेला पर्व पर पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने डी एम हरिद्वार कार्यालय प्रांगण में किया वृक्षारोपण। हरिद्वार।
रिपोर्ट संदीप पाठक,,,
हरेला पर्व पर पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक एवम् पत्रकार महावीर गुसाईं ने जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय प्रांगण में इसलिए ब्रक्षारोपण किया,, क्यों कि जनपद हरिद्वार के तमाम फरियादी एवम् न्याय से वंचित लोग कार्यालय में आकर अपनी समस्याएं रखते हैं साथ ही उन्हें कई बार गर्मी के दिनो में इंतजार की घड़ियों में छायादार वृक्ष की भी जरूरत होती है,, ऐसे में छायादार वृक्ष लगाना महत्व पूर्ण कार्य है,, साथ ही बढ़ते हुए प्रदूषण से बचने हेतु वृक्ष पर्यावरण संरक्षण हेतु अहम भूमिका निभाते हैं,,
नवोदय नगर में स्थिति बजरंग बली मन्दिर के पास बीते वर्ष जलापदा के संकट के चलते कई मकान क्षति ग्रस्त हुए थे इस गंभीर संकट से निपटने हेतु प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं इस बात ध्यान में रखकर संकट ग्रस्त स्थान पर भी व्रक्षारोपण कर मानवीयता पूर्ण कार्य किया गया,,,
समाचारों एवम् विज्ञापनों, के साथ अपने लेख कविता गजल बच्चों के कला कौशल के विडियो हमको जरूर भेंजे,, कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक पहुंचाने हेतु हम कृत संकल्पित हैं,, हर पल सिर्फ सच के साथ,,, संपर्क सूत्र,, व्हाट्स ऐप नंबर,,9897145867
Comments
Post a Comment