पर्वतीय बंधु समाज का प्रयास हुआ सार्थक। नवोदय नगर हरिद्वार।
संपादक शिवाकांत पाठक।
पर्वतीय बंधु समाज ने एकदम एकता का परिचय देते हुए जो प्रियांशु बेटा पीछे सुखी नदी में डूबा था जिसकी खोजबीन में कोट चौकी इंचार्ज द्वारा मानवीय संवेदना के तहत अपने फर्ज को अंजाम देते हुए अहम भूमिका निभाई
इसके लिए पर्वतीय बंधु समाज एवम नवोदय नगर की जनता हृदय से आभार व्यक्त करती है,,, पर्वतीय बंधु समाज द्वारा बच्चे की नदी में डूब कर आकस्मिक मृत्यु के लिए शासन से मुआवजे की मांग कीथी और कल 6 तारीख को चार लाख मुआवजे का चेक भी शासन द्वारा दिया गया गया
बंधु समाज समिति के महावीर गोसाई ने कहा कि एकता में बल है और मैं अपने समाज के प्रबुद्ध बड़े बुजुर्गों से निवेदन करूंगा कि इसी प्रकार समाज की एकता बनाए रखें वहीं दीपक नौटियाल ने कहा कि हर संकट ए समस्या की घड़ी पर पर्वतीय बंधु समाज सभी के साथ कंधे से कन्धा मिला कर सहयोग करती है और करेगी,,
Comments
Post a Comment