नवोदय नगर में जल आपदा की आशंका को झुठलाया नहीं जा सकता,,। हरिद्वार उत्तराखंड।
महावीर गुसाईं की रिपोर्ट,,,,
,( उत्तराखंड में भयंकर बारिश का दौर जारी )
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
बीते वर्ष नवोदय नगर की एक कालौनी के कुछ मकान नदी का जल स्तर अचानक बढ़ने पर पानी के तेज़ बहाव से क्षति ग्रस्त हो गए थे,, स्थिति की भयावहता को देख मौजूदा एसडीएम हरिद्वार ने आनन फानन में तीव्र जल बहाव के दौरान जे सी बी मशीन चलवा कर बचाव हेतु प्रयास किए थे जिसमें सफलता प्राप्त नहीं हो सकी थी तभी से आज तीसरे बर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा इस भयावह आपदा से निपटने हेतु कोई भी कारगर उपाय नहीं किया,, जिससे वर्तमान समय पर अचानक जल स्तर बढ़ने पर कालौनी वासी जल आपदा की चपेट आने की आशंका से भय भीत हैं,, पर्वतीय बंधु समाज के पूर्व अध्यक्ष महावीर गुसाईं ने कहा है कि दैवीय आपदा से निपटने हेतु अभी तक जिला प्रशासन द्वारा कोई कारगर ठोस कदम नहीं उठाया है जबकि नवोदय नगर से हुए खनन द्वारा राजस्व को लाखो की आमदनी भी हुइ है,, पर्वतीय बंधु समाज के वरिष्ट पदाधिकारियों का कहना है कि दैवीय आपदा से यदि इस बार नवोदय नगर के मकान प्रभावित हुए तो इसकी पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी,, दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि एवम् संरक्षक पर्वतीय बंधु समाज ने बताया कि इस संबंध में जिला प्रशासन का ध्यान कई बार लिखित शिकायती पत्र देकर आकृष्ट कराए जाने के बावजूद जिला प्रशासन की उदासीनता तमाम सवालों को जन्म दे रही है,,
नवोदय नगर किसी प्रकार की दैवीय आपदा का शिकार हो इससे पूर्व जिला प्रशासन एवम आपदा प्रबंधन इस जटिल समस्या का समाधान करे।
उत्तराखंड में मौसम की मार देखने को मिल रही रही है. यहां बारिश ने कहर मचा दिया है. भारी बारिश की वजह से पहाड़ दरक रहे हैं. तो उनका मलबा सड़कों पर आ रहा है, जिससे कई सड़कें बंद हैं, और लोगों को मुसीबत का समना कर पड़ रहा है. रुद्रप्रयाग में तो लगातार 3 दिन से हो रही बारिश की वजह से नदियां उफान पर हैं. बाढ़ का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है. लोग घर खाली कर रहे हैं. तो वहीं, पिथौरागढ़ में गोरी नदी का जलस्तर इस कदर बढ़ गया है कि वह चेतावनी के स्तर तक पहुंच गई है. ऐसे में प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले लोगों के लिये अलर्ट जारी किया है.
रुद्रप्रयाग जिले में लगातार 3 दिन से हो रही बारिश के चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में नदियों के नजदीक रहने वाले परिवारों के घरों मे पानी घुसने लगा है. जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में वाल्मीकि बस्ती के दो परिवारों के घरों में पानी घुसने से उन्होंने घर खाली कर दिये हैं. वहीं, नदियों के किनारे रह रहे अन्य लोगों मे भी दहशत बनी हुई हुई. उधर, बारिश भी थमने का नाम नहीं ले रही है.
Comments
Post a Comment