Posts

राम को ही कृष्ण और लक्ष्मण के बलराम बनने के पीछे रहस्य क्या था,,,?

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और वे ईश्वर का अवतार थे लेकिन कुछ लोग कहते हैं कि ईश्वर मनुष्य कैसे हो सकता है,, तो देखिए,, सर्वज्ञ सब कुछ जानने वाला, सर्व शक्ति मान,, सबसे ज्यादा शक्ति शाली,, सर्व व्यापी,, सभी में रहने वाला ईश्वर होता है,, तो फिर जो ईश्वर इस संसार की रचना कर सकता है तो वह सारी शक्तियों का मालिक है और यदि वह मानव बन कर प्रथ्वी पर नहीं आ सकता तो सर्व शक्तिमान क्यों,,????  इसका सीधा सा मतलब है कि उसमे मानव बनने की शक्ति नहीं है,,,, चलो हम मान लेते हैं कि राम थे ही नहीं राम थे इसका प्रमाण प्रस्तुत किया जाए,, तो फिर अयोध्या भी नहीं होना चाहिए,, चित्र कूट भी नहीं होना चाहिए,, श्री लंका भी नहीं होती,, जिस व्यक्ति ने अपने पिता के पिता यानि बाबा को नहीं देखा वह कहे कि बाबा या दादा थे ही नहीं यह तो मिथक साबित होगा,, ऐसे ही श्री कृष्ण थे राम थे, शिवा जी थे, अकबर थे, महाराणा प्रताप भी थे आप विश्वास करें या नहीं लेकिन ये सब थे,, क्यो कि हम अक्सर जिसे देख नहीं पाते उस पर विश्वास नहीं करते,, लेकिन वह होता जरूर है,, जैसे हवा हम देख नहीं सकते लेकिन है, प्रकाश हमक...

प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने दी बधाई कहा 2027 के लिए कमर कसे शिव सैनिक।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।  आज दिनांक 28 8 24 को शिवसेना प्रदेश कार्यालय जगदीशपुर में नियुक्ति सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने की और संचालन प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर सिंह राठौड़ ने किया सभा में जिला प्रमुख हरिद्वार अनिल प्रजापति द्वारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए सुरेंद्र नेगी को जिला प्रमुख हरिद्वार एवं नरेश कुमार को जिला प्रेस मीडिया सचिव हरिद्वार एवं विक्रम सिंह एवं मनोज धीमान को जिला सचिव हरिद्वार एवं रजत कुमार को जिला संगठन सचिव हरिद्वार नियुक्त किया गया वहीं ज्वालापुर विधानसभा प्रमुख के पद पर रोहित सिंह को एवं ज्वालापुर विधानसभा महासचिव के पद पर शुभम चौहान एवं प्रवीण बटला को विधानसभा प्रभारी रानीपुर बेल पर पहले की भाती काम करने की घोषणा करते हुए मौखिक नियुक्ति प्रदान की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को जिला प्रमुख अनिल प्रजापति ने नियुक्ति पत्र देकर बधाई दी वही प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने सभी को संगठन के विषय में विस्तार से समझाते हुए संगठन में कार्य करने की गुणवत्ता बताई वह बधाई दी प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने नवन...

भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19(1)(a) के तहत प्रदत्त वाक्-स्वातंत्र्य पर हमला करने वाला कौन है,,,? पेंटागन मॉल हरिद्वार उत्तराखंड।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( जो लोग मॉल के निजी स्वार्थ से जुड़े हुए हैं इनके अलावा बाकी लोग क्या अभिव्यक्ति की आजादी नहीं रखते ) हरिद्वार से  संदीप पाठक की रिपोर्ट,,,, पेंटागन मॉल हरिद्वार में बेखौफ अंदाज से लगाए गए पर्चे जिसमे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1 ) (a) के तहत मिली अभिव्यक्ति की आजादी का पूरी तरह से खंडन करते हुए भारतीय संविधान का मजाक उड़ाया गया है,, इससे यह जाहिर होता है कि पूंजीवाद के चलते अब वर्तमान में भारतीय संविधान के अस्तित्व पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं,, भारत ही नहीं अपितु संपूर्ण विश्व में आज तक किसी भी व्यापारिक प्रतिष्ठान में इस तरह की छिछोड़ी हरकत देखने को नहीं मिली तो फिर ऐसा दुस्साहस करने की हिम्मत के पीछे रहस्य क्या है,, क्या पेंटागन मॉल में चल तमाम अवैधानिक कार्यों को अनदेखा करने वालों की कोई साजिश है,, या फिर वास्तव में हरिद्वार जिला प्रशासन को इस बात की जानकारी नहीं है,, कि पेंटागन मॉल में पार्किंग चेक पोस्ट पर लगाए गए पर्चे में क्या लिखा गया है,, हम बताते हैं कि उस पर्चे में क्या लिखा है जिसे कि फ़ोटो कॉपी करवाकर किसी पत्रकार संगठन द्वारा ...

बाबा बर्फानी का नवोदय नगर में आगमन शुभ संकेत,,। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। धरम नगरी हरिद्वार नवोदय नगर में  पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक से एक मुलाकात हेतु  पधारे बद्रीनाथ धाम के बावा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,,, मुकेश राणा के निज निवास पर भी गए बाबा बर्फानी,,, दिया आशीर्वाद,, बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी में कपाट बंद होने पर भी सरकार की परमिशन से लगातार बारह वर्ष तक बर्फ की चादर ओढ़ कर  तप करने वाले बाबा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज आज महावीर गुसाईं के निज निवास पर नवोदय नगर स्थिति वी एस इंडिया न्यूज कार्यालय में उपस्थिति हुए और सैकड़ों लोगों को दर्शन का लाभ प्रदान किया,, पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक एवम् दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधी , महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज ने पुष्प माला पहनाकर स्वामी जी का स्वागत किया,, तेज़ सिंह, कंडारी की, अक्षय प्रॉपर्टी डीलर आदि ने बाबा बर्फानी से आशीर्वाद प्राप्त किया,, निधि जी के साथ ही तमाम महिलाओ ने भी सिद्ध महात्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया,, बाबा बर्फानी ने दीपक नौटियाल ...

दिन दहाड़े लूट,,,रावली महदूद में हो रही है ओवर रेटिंग,, कौन है जिम्मेदार,,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट मुकेश राणा,,वैसे तो तमाम जगह सिटी मजिस्ट्रेट,जिलाधिकारी , आबकारी टीम द्वारा ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के समाचार मिल रहे हैं लेकिन हरिद्वार में क्यों नहीं,,, थोड़ा सोचनीय पहलू है,,,🤔 उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का सपना हो या फिर   संपूर्ण भारत में अभियान पूर्ण तो तभी हो सकता है जब राष्ट्र एवम समाज के प्रति रत्ती भर भी प्रेम या समर्पण की भावना प्रत्येक जिले के जिम्मेदार अधिकारीयों, समाज सेवियों, चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों,,( तथाकथित नहीं वरन वास्तविक निष्पक्ष लेखनी के धनी ) में समाहित हो तो शायद उत्तराखंड ही नहीं अपितु हमारा देश नशा मुक्त होकर भारत के स्वर्णिम अतीत को एक बार पुन: विष्व के सामने मानव सभ्यता संस्कृति को पुनर्जीवित कर सकता है,,, लेकिन यह तो मात्र एक कल्पना है सच तो यही है कि आज मानवीयता खून के आसूं रो रही है,, ओवर रेटिंग महज एक इत्तिफाक नहीं बल्कि उन सभी शिक्षित लोगों के मुंह पर तमाचे का काम करता है जो अच्छी डिग्रियां हासिल करने के बाद ख़ुद को काबिल समझने की भूल करतें ह...

विकास के नाम पर अनदेखी हूं मैं नवोदय नगर की मैन सड़क।

Image
  स. सम्पादक शिवाकांत पाठक। रिपोर्ट मुकेश राणा,,,, नवोदय नगर की सीमा को दो भागों में विभाजित करने एवम सभी नगर वासियों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुंचाने वाली मैं नवोदय नगर  टिहरी विस्थापित हरिद्वार की मुख्य सड़क हूं,, हर व्यक्ति मेरे सीने पर पैर रख अपने घर तक पहुंचता है, चाहें वह नेता हो या फिर अधिकारी लेकिन मैने कितने दर्द सहे हैं काश कोई समझने की कोशिश करता,, सभी सेल्फी लेते रहे विकास के नाम पर लोगों को गुमराह करते रहे मैं सब कुछ देख कर भी दर्द के घूंट पीती रही,, आज मेरी जीवन लीला समाप्त होने की कगार पर है,, लेकिन शांत हूं क्योंकि नगाड़ खाने में कौन सुनेगा तूती की आवाज,, हमारे सीने को भेदते हुए तमाम जि़म्मेदार अधिकारी , प्रमुख नेता गड़ , साथ ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय भी निकल चुके हैं लेकिन काश उन्होने मेरा दर्द समझने की कोशिश की होती तो आज मैं खून के आशू नहीं रोती,,, मेरा अस्तिव समाप्त होते देख मौन रहने वाले मेरे बेटे कायर हैं यह मैं नहीं कह सकती क्यों कि मैं वसुंधरा हूं मैं जननी हूं मेरी भी एक मर्यादा है लेकिन मुझ पर चल कर अपनी मंजिल तय करने वाले यह सोचे कि वास्तव में मेरा ...

शाबास हरिद्वार पुलिस,,,,दूसरे की जगह परीक्षा देने आए मुन्नाभाई को STF ने गेट के बाहर से किया गिरफ्तार, 16 लाख में हई थी दलाली तय।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। उत्तराखंड पुलिस को जानकारी मिली थी कि प्रदेश में 18 अगस्त को होने वाली उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक टीचर की परीक्षा में आरोपी एक परीक्षार्थी की जगह अपने साथी को बैठाकर परीक्षा दिलाएगा। इसके लिए 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था।एसटीएफ ने यूकेएसएसएससी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा देने आए एक मुन्ना भाई और गिरोह के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही दोनों को हरिद्वार स्थित परीक्षा केंद्र के बाहर से पकड़ा है।गिरोह का मास्टरमाइंड अपने एक साथी को असली अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दिलाने लाया था। इसके लिए अभ्यर्थी के रिश्तेदार से 16 लाख रुपये में सौदा हुआ था। एसटीएफ ने मुन्ना भाई के कब्जे से फर्जी प्रवेश पत्र भी बरामद किया है। गिरोह का मास्टरमाइंड 12वीं पास है और उसने अभ्यर्थी को परीक्षा पास कराने से लेकर नौकरी दिलाने तक का झांसा दिया था।एसटीएफ एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया, 18 अगस्त को हुई उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग की सहायक अध्यापक की परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह मुन्ना भाई के परीक्षा में बैठने की सूचना मिली ...