दिन दहाड़े लूट,,,रावली महदूद में हो रही है ओवर रेटिंग,, कौन है जिम्मेदार,,,?
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
रिपोर्ट मुकेश राणा,,वैसे तो तमाम जगह सिटी मजिस्ट्रेट,जिलाधिकारी , आबकारी टीम द्वारा ओवर रेटिंग पर अंकुश लगाने के समाचार मिल रहे हैं लेकिन हरिद्वार में क्यों नहीं,,, थोड़ा सोचनीय पहलू है,,,🤔
उत्तराखंड की धामी सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड का सपना हो या फिर संपूर्ण भारत में अभियान पूर्ण तो तभी हो सकता है जब राष्ट्र एवम समाज के प्रति रत्ती भर भी प्रेम या समर्पण की भावना प्रत्येक जिले के जिम्मेदार अधिकारीयों, समाज सेवियों, चौथे स्तम्भ की जिम्मेदारी निभाने वाले पत्रकारों,,( तथाकथित नहीं वरन वास्तविक निष्पक्ष लेखनी के धनी ) में समाहित हो तो शायद उत्तराखंड ही नहीं अपितु हमारा देश नशा मुक्त होकर भारत के स्वर्णिम अतीत को एक बार पुन: विष्व के सामने मानव सभ्यता संस्कृति को पुनर्जीवित कर सकता है,,,
लेकिन यह तो मात्र एक कल्पना है सच तो यही है कि आज मानवीयता खून के आसूं रो रही है,, ओवर रेटिंग महज एक इत्तिफाक नहीं बल्कि उन सभी शिक्षित लोगों के मुंह पर तमाचे का काम करता है जो अच्छी डिग्रियां हासिल करने के बाद ख़ुद को काबिल समझने की भूल करतें हैं,, क्यों कि भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री मननीय मोदी जी ने प्रबुद्धशाली संगठनों की कवायद पर पहले ही निर्देष जारी कर दिए थे,, कि,, नो बिल नो पेमेंट,, तो फिर बिना बिल के पेमेंट करना अशिक्षित होने की निशानी साबित होती है,, वे चाहें कर्मचारी हों, वकील हों या फिर आप जनता,, दोषी तो सभी हैं जो कि इस ओवर रेटिंग का शिकार हो रहें हैं,, लेकिन प्रमुख रूप से इस लूट के जिम्मेदार जिला आबकारी अधिकारी हैं, क्यों कि यह लूट साधारण नहीं अपितु इतनी निर्भीकता के साथ की जा रही है कि इस बात के तमाम प्रमाण गुगल पे से सम्बंधित हैं,, इससे जाहिर होता है कि इस लूट को कहीं ना कहीं से शय मिली है,, और जनता का दर्द जिस तमाम सवालों को जन्म देता है साथ समय उसका निस्तारण भी करता है इस बात का इतिहास गवाह है,,
समाचारों , लेख कविता गजल आदि के लिए ही सम्पर्क करें,,9897145867
Comments
Post a Comment