जनता द्वारा प्रसंशा की पात्र बनकर सफलता का परचम लहराने में कैसे सफ़ल हुई हरिद्वार पुलिस,,,? हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।




( आइए जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई )


साठ हजार ऋषि मुनियों को श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण हेतु देवताओं द्वारा चयनित धरम नगरी हरिद्वार भगवान विष्णु श्री हरि का हृदय कहलाती ही नहीं अपितु पौराणिक मान्यताओं के अनुसार है भी, क्यों कि अति प्राचीन धार्मिक स्थलों में दैवीय शक्तियों का समावेश होता है,, जहां पर होने वाली प्रत्येक गति विधि पर विराट शक्तियां स्वयं नजर रखतीं हैं,, तो फिर यह भी स्पष्ट है कि यहां की बागडोर संभालने वाले जिम्मेदार अधिकारियों का चयन भी दिव्य शक्तियों द्वारा ही संचालित होता है,,  व्यवस्था  के अनुसार  प्रदेश के मुखिया श्री धामी जी द्वारा उठाए गए हर कदम सराहनीय हैं ,,यह एक अलग बात है कि दुख,सुख, दिन, रात, शान्ति और अपराध, न्याय और अन्याय के समन्वय से श्रृष्टि की रचना हुई है,, तो फिर स्वाभाविक तौर पर कह सकते हैं कि इन बातों को नकारा नहीं जा सकता,,,

हरिद्वार में वर्तमान समय पर सुरक्षा की जिम्मेदारी निभाने वाले एस एस पी प्रमेंद्र डोभाल के कुशल नेतृत्व में आज हरिद्वार पुलिस ने जिस अद्वितीय साहस एवम सहन शक्ति के परिचय कावड़ मेले में दिया है वह इतिहास के पन्नो पर सदैव अविस्मरणीय संस्मरण के रुप में अमर रहेगा,, साथ ही जिलाधिकारी हरिद्वार श्री धीराज सिंह गबरियाल जी की दूर गामी सोच द्वारा लिए गए तात्कालिक निर्णय भी हरिद्वार जनपद के सदैव यादगार साबित होंगे,,, 



इस बात को लेखनी द्वारा व्यक्त नहीं किया जा सकता कि जहां एक ओर कावड़ यात्रा में आए कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा आस्था की आड़ में शांति भंग के साथ साथ उपद्रव की भूमिका अपनाई गई वहीं दूसरी ओर एस एस पी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल के निर्देष पर हरिद्वार पुलिस द्वारा कावड़ियों को ठंडा पानी,नास्ता, फल आदि वितरण कर सहन शक्ति की सीमाओं को पार करते हुए मानवता की अलख जगाई गई यह बात सोचनीय ही नहीं बल्कि विचारणीय भी है,,, जिसे आज लिखने हेतु मुझे बाध्य होना पड़ा,, एस एस पी हरिद्वार द्वारा धरम नगरी की बागडोर संभालने के पश्चात,, नशा, बाइक चोरी, मोबाइल चोरी, वारंटी अभियुक्तों की गिरिफ्तारी, हत्या, बलात्कार आदि सभी अपराधों पर हरिद्वार पुलिस पूरी से पर्दाफास करने में सफल रही,, क्यों कि जैसा राजा होता है वैसी ही स्थिति प्रजा की होती है , डी एम हरिद्वार द्वारा जनपद में तमाम विसंगतियों को दूर करने हेतु लगातार किए जा प्रयासों को अनदेखा नहीं किया जा सकता,, फिर भी यदि ऐसी अपराधिक गतिविधियां जिनके बारे में जिला प्रशासन को ज्ञात नहीं है मैं प्रयास करूंगा कि लेखनी ही नहीं अपितु जिम्मेदारों से रुबरू होकर उनके संज्ञान में लाने के साथ ही उन सभी आंतरिक सुरक्षा पर सवाल खड़े करने वाली स्थियों को रूबरू कराया जाए,,,

एस एस पी हरिद्वार के कुशल नेतृत्व में आज सिडकुल हरिद्वार थाना प्रभारी मनोहर सिंह भण्डारी के कुशल नेतृत्व में सिडकुल हरिद्वार एवम कोर्ट चौकी क्षेत्र में पूरी तरह से अमन चैन कायम है,,



( गंगनहर में डूब रही बुजुर्ग के लिए संकटमोचक बनी हरिद्वार पुलिस )




( पैर फिसलने की वजह से गंगनहर में बह गयी थी बुजुर्ग )


कल दिनांक 8 अगस्त 2024 को थाना कलियर क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला अचानक पैर फिसलने के कारण गंग नहर में गिर गई व तेज बहाव में बहने लगी।


गंग नहर कलियर घाट पर खड़े जल पुलिस के संविदा कर्मी राधेश्याम एवं हेड कांस्टेबल भीमदत द्वारा तुरंत उक्त महिला को नहर से निकाल कर सकुशल बचाया गया व प्राथमिक उपचार देकर थाना कलियर लाया गया। कुछ समय बाद बुजुर्ग मोहब्बती निवासी ग्राम मनुवास थाना भगवानपुर को उनके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


पुलिस द्वारा किए गए उक्त कार्य की आम जनता व मीडिया द्वारा सराहना की गई।


निष्पक्ष, निर्भीक समाचाराें हेतु सम्पर्क करें,,, व्हाट्स एप नंबर,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!