बाबा बर्फानी का नवोदय नगर में आगमन शुभ संकेत,,। हरिद्वार।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।



धरम नगरी हरिद्वार नवोदय नगर में  पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक से एक मुलाकात हेतु  पधारे बद्रीनाथ धाम के बावा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज दर्शन के लिए उमड़ी भीड़,,,



मुकेश राणा के निज निवास पर भी गए बाबा बर्फानी,,, दिया आशीर्वाद,,



बद्रीनाथ धाम में कड़ाके की सर्दी में कपाट बंद होने पर भी सरकार की परमिशन से लगातार बारह वर्ष तक बर्फ की चादर ओढ़ कर  तप करने वाले बाबा बर्फानी स्वामी अमृता नन्द गिरि जी महराज आज महावीर गुसाईं के निज निवास पर नवोदय नगर स्थिति वी एस इंडिया न्यूज कार्यालय में उपस्थिति हुए और सैकड़ों लोगों को दर्शन का लाभ प्रदान किया,,


पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक एवम् दीपक नौटियाल चेयर प्रतिनिधी , महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज ने पुष्प माला पहनाकर स्वामी जी का स्वागत किया,,


तेज़ सिंह, कंडारी की, अक्षय प्रॉपर्टी डीलर आदि ने बाबा बर्फानी से आशीर्वाद प्राप्त किया,, निधि जी के साथ ही तमाम महिलाओ ने भी सिद्ध महात्मा का आशीर्वाद प्राप्त किया,, बाबा बर्फानी ने दीपक नौटियाल की को पुष्प माला पहनाकर विजई होने का आशीर्वाद दिया,


आपको बता दें कि सनातन संस्कृति में सिद्ध पुरुषो, महात्माओं, साधु, संतों के त्याग तपस्या और भक्ति के लिए भारत में खास कर उत्तराखंड सदैव ही सर्वोपरि रहा है,,, जिसे विश्व भी मानता है,,,

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!