पुराने पीठ ग्राउंड में आज होगा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम संपन्न। नवोदय नगर हरिद्वार।
( कार्यक्रम में आप अपनें या जनता पर किए जा रहे अन्याय को रख सकते हैं मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि सुनिश्चित समय पर आकर लोगों से रूबरू हों। )
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
वर्षों से सुरसा की तरह मुंह फैलाए अनसुलझी समस्याओं के समाधान हेतु मीडिया बंधुओं द्वारा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया है जो की आज शाम पांच बजे से सात बजे तक चलेगा क्षैत्र की जनता से अमुरोध हैं कि वे सभी लोग जरूर आएं जो समस्याओं को देश के कोने कोने एवम उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना चाहते हैं।
स्थान,, पुरानी पीठ ग्राउंड नवोदय नगर हरिद्वार
समय,,,5 बजे से आरंभ
Comments
Post a Comment