कौन करेगा समाधान कार्यक्रम में भारी संख्या में उमड़ पड़ी भीड़। नवोदय नगर हरिद्वार।

 





स.संपादक शिवाकांत पाठक।


( बूंद बूंद पानी के लिए तरस रही है नवोदय नगर की जनता,, तेज सिंह )

गौर करें यह बात जिला मुख्यालय हरिद्वार से कुछ ही कदमों की दूरी रखती है,,,धन के लालच में अंधा हुआ मानव अपने कर्तव्यों को तिलांजलि देकर निहित स्वार्थ सिद्ध हेतु प्रयासरत है, जिसके परिणाम स्वरूप आम जनता तमाम महा भयानक परिस्थितियों से जूझ रही है,, वैसे तो आम जन की समस्यायों की अनदेखी के परिणाम आज संपूर्ण देश देख ही रहा है,,, लेकिन फिर भी पत्रकार प्रेस एसोसियेशन के उत्तराखंड  प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक द्वारा कौन करेगा समाधान कार्यक्रम की पहल करते हुए आज दिनांक,4/08/2024 की शाम करीब पांच बजे नवोदय नगर पुराने पीठ ग्राउंड पर आम जनता को आमंत्रित किया,,



 जिसमे कि लोगों ने आकर अपनी सहभागिता दिखाते हुए अपनी अपनी समस्याएं मीडिया के समक्ष प्रस्तुत की,, जिनके निराकरण हेतु चेयर मैन प्रतिनिधि दीपक नौटियाल,, निवर्तमान अध्यक्ष महावीर गुसाई पर्वतीय बंधु समाज ने जनता को आश्वासन दिया,, साथ ही दिनेश पांडेय समाज सेवी ने बताया कि उन्होने कई बार जल संकट को लेकर सम्बन्धित विभाग से शिकायत की लेकिन संतोष जनक जवाब नहीं मिला,, इसी तरह से विद्युत विभाग के बारे में कहा गया,, लेकिन सच तो यही है कि विष्व पटल पर सुर्खियां बटोरने वाली बी जे पी पार्टी का अनुशासन शायद देश के सभी प्रदेशों में, जिलों में काम कर रहे जिम्मेदारों पर नहीं है,, बेलगाम शासन जनता के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होता,, आज नवोदय नगर की जनता का दर्द काश कोई सुनता,,,???



लेखनी के धनी भी तो धन के लालच में अपनी पहचान खो चुके हैं,,, उनके लिए बस इतना ही काफ़ी है कि अंग्रेजों की तारीफ करने वाले हिदुस्तानियों के साथ अंग्रेजों ने क्या सलूक किया था एक बार इतिहास उठा कर जरूर देख लें,,, कलम को बेंच कर उसकी मर्यादा को कलंकित ना करें,, हमारे देश के लिए उनका यह बलिदान भी सराहनीय कदम होगा,,,


कार्यक्रम में दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि, तेज सिंह वरिष्ठ  समाज सेवी,,,,महावीर गुसाई निवर्तमान अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज, विशाल ठाकुर, मुकेश रावत, दिनेश पांडेय, पान सिंह बिस्ट, उपेन्द्र श्रीवास्तव, आनंद सिंह नेगी, जितेंद्र रावत, मनी राम बिस्ट,, कुंदन सिंह,, महिपाल सिंह शामिल रहे,,।




Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!