सी एम हेल्प लाइन पर अनसुलझी शिकायतों के निस्तारण को लेकर बैठक। हरिद्वार।
स.संपादक शिवाकांत पाठक।
अपर जिलाधिकारी पी.एल शाह ने रोशनाबाद कलक्ट्रेट स्थित वीसी कक्ष में जनपद के सभी अधिकारियों के साथ सीएम हेल्प लाईन 1905 में शिकयतों के समाधान के लिए वर्चुअल्स माध्यम से बैठक का आयोजन किया।
अपर जिलाधिकारी ने जनपद के सभी अधिकारियों को सीएम हेल्प लाईन में की गई शिकायतों को एक सप्ताह में त्वरित गति से समाधान किए जाने निर्देशित किया तथा अनुपस्थित विभागाध्यक्षों को शार्ट नोटिस भेजा गया।
बैठक में उपजिलाधिकारी लक्ष्मीराज सिंह एवं ई डिस्ट्रिक मैनेजर अभिषेक चौहान उपस्थित थे।
अपनी बात ,,, अखिर इतनी महत्वपूर्ण बैठक में भी जिम्मेदार अनुस्थित क्यों रहे ,, साथ ही जब भुक्तभोगी को कहीं भी न्याय नहीं मिलता तब उसकी अंतिम आशा या उम्मीद सी एम पोर्टल ही होती है जो कि भुक्तभोगियों के अनुसार महज खाना पूर्ति साबित होता दिखाई दे रहा है ,,, जिसके एक नहीं अनेकानेक उदाहरण देखने को मिलते हैं आखिर कमी कहां पर है,,???????-----------
Comments
Post a Comment