दिल दहला देने वाला खुलासा,,आँखों में धंसा हुआ कांच बहुत कुछ कह रहा है,,,रेप और फिर गला दबाकर हत्या।

 



स.संपादक शिवाकांत पाठक।

वी एस इंडिया न्यूज चैनल परिवार हरिद्वार उत्तराखंड

इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता है,,,,


क्या लिखूं कलम भी पूरी तरह से स्तब्ध है माफ करना,,,,

( कोलकाता डॉक्टर की ऑटोप्सी रिपोर्ट…)


हमारे देश में निर्भया या अंकिता जैसे एक नहीं अनेकों कांड होने के बावजूद अभी हाल ही में हुए कोलकाता में पढ़ाई कर रही डॉक्टर के साथ हुई ह्रदय विदाराक घटना मानवीय मूल्यों के पतन का उदाहरण प्रस्तुत करती है,, इस घटना को हम पाशुविक नहीं कह सकते क्यों कि आज वर्तमान समय पर पशुओं में भी, ऐसी दरिंदगी देखने को नहीं मिलती,, विवेक शून्य होकर की गई यह घटना देश के लिए शर्मनाक ही अपितु बेहद सोचनीय विषय है,, निरंतर बढ़ रहीं इन घटनाओं के पीछे क्या कारण है यदि समय रहते हम या देश की बागडोर संभालने वाले इसका विकल्प नहीं खोजते तो निसंदेह आने वाले समय पर ये घटनाएं उग्र रूप धारण कर सकतीं हैं जिससे सामाजिक आर्थिक मानसिक शारीरिक संकट पैदा हो सकते हैं क्यों कि यह घटनाएं साधारण नहीं हैं,, साथ ही स्पष्ट है कि इतनी बेरहमी से पेश आने वाले अपराधी के मन कानून का खौफ नहीं था,, लेकिन क्यों,,,? बढ़ते अपराध जगत पर अंकुश लगाना देश के जिम्मेदारों की शाम भूमिका होती है,,


सच तो यही है कि हमारी शिक्षा प्रणाली पूरी तरह से पाश्चात्य सभ्यता में बदल चुकी है,, शिक्षा आज सिर्फ व्यापार बन कर रह गई है,, आज की शिक्षा में नैतिकता या सभ्यता जैसी कोई भी चीज नहीं है,,, जिस पर सरकार को समय रहते गंभीरता पूर्वक चिंतन करने की आवश्यकता है,, साथ ही राष्ट्र एवम समाज में बढ़ने वाले उन अपराधों पर अंकुश लगाना चाहिए जो की मानव सभ्यता को कलंकित कर रहे हैं,,,


कोलकाता में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना में रोज नए-नए खुलासे होते जा रहे हैं।


पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी ने उसे इतनी तेजी से मारा कि उसके चश्मे का कांच टूट कर उसकी आंखों में जा लगा।


पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आर जी कर मेडिकल अस्पताल में ट्रेनिंग और पीजी की पढ़ाई कर रही 31 वर्षीय छात्रा का संस्थान के एक सेमिनार हॉल के अंदर बलात्कार किया गया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।


छात्रा का शव सुबह तक उसी हालत में पड़ा रहा। पुलिस ने छानबीन करके संजय रॉय नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिसने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।


सोमवार को कोलकाता पुलिस द्वारा पीड़िता के परिवार को सौंपी गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि पीड़िता को बहुत ही तड़पा कर मारा गया था। शरीर पर कई चोटों के निशान थे।


चश्में के कांच के टुकड़ों के कारण उसके शरीर पर और आंखों पर भी चोटों के निशान पाए गए। रिपोर्ट के अनुसार, पीड़िता के निजी अंगों पर लगी चोटें और अन्य चोटें एंटीमार्टम चोटें हैं।


यानि कि आरोपी ने पीड़िता को यह जख्म तब दिए जब वह जीवित थीं।


निजी अंगों पर लगी चोटें इस बात का संकेत दे रही थीं कि पीडिता के साथ बलात्कार किया गया है। बेरहमी से मारने और यौन हिंसा करने के बाद आरोपी ने गला और मुंह दबाकर पीड़िता की हत्या कर दी।


रिपोर्ट के अनुसार, हत्या का समय शुक्रवार सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच होने का अनुमान लगाया गया है।


पुलिस के अनुसार बलात्कार और हत्या करने के बाद आरोपी अपने घर चला गया, वहां पर सबूत मिटाने के लिए उसने अपने पहने हुए कपड़े धो डाले, पुलिस ने जब उसके घर की तलाशी ली तो उसके जूतों पर खून के निशान मिले।


पुलिस ने घटना स्थल पर मिले एक ईयरबड की मदद से आरोपी को जल्दी पकड़ने में कामयाबी पाई।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!