हल्द्वानी में ओवर रेटिंग पर 50 हज़ार का जुर्बाना रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर में खुला लूट जारी।हल्द्वानी।

 


स.संपादक शिवाकांत पाठक।



ओवर रेटिंग एक ऐसी जटिल आर्थिक शोषण की प्रतिक्रिया है जिसमें जिम्मेदार अधिकारीयों की अनदेखी के चलते नियमित रूप से हजारों लोग आर्थिक शोषण के शिकार होते हैं साथ ही शोषण करने वालों के हौसले बुलंद होते हैं ऐसा ही मामला रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर देखने को मिला जहां खुले आम ओवर रेटिंग के नाम पर दस से बीस रुपए प्रति व्यक्ति से वसूल किए जा रहे हैं और जिम्मेदार अधिकारी क्यों मौन हैं यह सावल जनता के सामने रह रह कर कौंध रहा है,, सिर्फ इतना ही नहीं वल्कि यही हाल बैरियल नंबर 6 और रावली महदूद में निरंतर जारी है जिससे जनता बराबर त्रस्त महसूस कर रही है,,,

अन्य जिलों में इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगाने की कवायद तेजी से जारी है लेकिन देखना यह है कि क्या हरिद्वार धरम नगरी में भी किसी के कानों में जूं रेगती है या नहीं,,?


 जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देशों के क्रम में पूरे जिले की विभिन्न शराब की दुकानों में राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकानों में ओवर रेटिंग, बिलिंग मशीन खराब  , दुकानों के बाहर रेट चस्पा का नही मिलना और सीसीटीवी चालू हालत में नहीं पाए गए। बेतालघाट, रामनगार, भीमताल, हल्द्वानी, कालाढूंगी सहित लालकुआं में दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया।भविष्य के लिए सभी को हिदायत दी गई है कि कमियों को दूर कर व्यवस्थाओं को दुरस्त किया जाए तथा यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।


सूचना एवं समाचारों हेतु सम्पर्क करें,,9897145867

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!