Posts

Showing posts from September, 2024

पहाड़ों के लोग उसूलों पर चलने वाले होते हैं सभी को अपना बना लेते हैं,,,।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना कि अन्याय करना ) स.संपादक शिवाकांत पाठक।  भगवद गीता में एक श्लोक है जिसका भावार्थ है- अन्याय सहना उतना ही अपराध है, जितना अन्याय करना। अन्याय से लड़ना आपका कर्तव्य है। यही श्लोक आज हमारे संघर्ष का , हमारे फैसले का, हमारे द्वारा उठाए गए कदम का आधार बना है और इस श्लोक ने हमें शक्ति भी दी है।    महावीर गुसाईं पर्वतीय बंधु समाज निवर्तमान अध्यक्ष,,,, ने एक मुलाकात के दौरान एक संदेश में कहा कि प्रिय उत्तराखंड  वासियों, मेरे  एवम दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि द्वारा सदैव सामाजिक कार्यों में सहभागिता सुनिश्चित करना,  और जन हित के लिए हमेशा आगे खड़े रहना हमारे खून में है और साथ ही पहाड़ों से हमको ये विरासत में मिला है। यह जज्बा हमको सनातन संस्कृति और उस शिव भूमि ने दिया है जिसमें हम पैदा  हुए हैं। प्रथक उत्तराखंड के लिए जंग लड़ने वाले  पूरा जीवन सच्चाई के रास्ते पर चलते रहे। स्वाभिमान का झंडा उन्होंने हमेशा बुलंद रखा। हमारे प्रदेश को लेकर बलिदान की भावना उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहती...

विश्वकर्मा पूजा में शामिल हुए एसएसपी हरिद्वार, जनपद में सुख-शांति हेतु की प्रार्थना। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक।      रिपोर्ट संदीप पाठक , हरिद्वार, 17 सितंबर: आज भगवान विश्वकर्मा जयंती के पावन अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने पुलिस लाइन रोशनाबाद में आयोजित एक विशेष पूजा कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने विधिवत मंत्रोच्चार के साथ पुलिस विभाग के सभी हथियारों, औजारों और मशीनों की पूजा-अर्चना की। ( क्यो कि अन्याय या अपराध से युद्ध करने हेतु सिर्फ़ अद्वितीय साहस ही नहीं अपितु शस्त्रों की आवश्यकता होती है इसलिए शस्त्रों का पूजन भी विधि विधान से सम्पन्न हुआ ,, पुलिस के जवान भी एक सच्चे योद्धा सन्यासी की भांति जीवन बिताते हैं गीता में भगवान श्री कृष्ण कहते हैं,,,तस्मात् उत्तिष्ठ कौन्तेय युद्धाय कृतनिश्चय:॥ अर्थ: यदि तुम (अर्जुन) युद्ध में वीरगति को प्राप्त होते हो तो तुम्हें स्वर्ग मिलेगा और यदि विजयी होते हो तो धरती का सुख पा जाओगे... इसलिए उठो, हे कौन्तेय (अर्जुन), और निश्चय करके युद्ध करो। ) एसएसपी ने इस पूजा के माध्यम से जनपद में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि भगवान विश्वकर्मा सभी कारीगरों के आराध्य देव हैं और पुलिस विभा...

शालिनी अपनी सहेली उमरा के साथ अचानक हुई लापता। रोशनाबाद हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। घटना 13  सितंबर की है सूर्यानगर कालौनी में रहने वालीं शालिनी पुत्री नरेश एवम उसकी सहेली उमरा पुत्री उमर आलम दिव्या शॉप प्राइवेट लिमिटेड में अपनी मां को खाना देने गईं थीं वापस आने के बाद कहीं चली गई काफ़ी खोजबीन के वावजूद उनका पता नहीं चल पाया तो इस घटना की लिखित सूचना स्थानीय थाना पुलिस की दी गईं,,, तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली है,,,
Image
 शुभ प्रभात मित्रों,,,, भावनाओं से खेलने वाले लोग अंत में विश्वास के लायक नहीं रहते,,, पीड़ाएं अक्सर मौन धारण कर लेती हैं और एंड में पत्थर में बदल जाती हैं ,, रोती हुईं आंखे कभी झूठ नहीं बोलती क्यों कि आसूं तभी आतें हैं जब पीड़ा असहनीय होती है ,,, तू स्वेत पत्र सा स्वेत प्रिए मैं तो दवात की स्याही हूं,, मैं ग्रीम्स काल की लू जैसा भीनी सी एक पुरवाई हूं,, किसकी तलास है एकांत की,,? या फिर एकांत के उस पार उभरते मधुर कोलाहल की,, परंतु कोलाहल तो आर्तनांद की होता है,, कहीं ये उसकी आहट तो नहीं,,,,? ह्रदय के प्रांगण में हिचकोले खाता मन एक असीम दुविधा लिए,,,,,, अंतत: चाहता क्या है,,,,?

पेंटागन मॉल की ओर पब्लिक का बढ़ता रुझान मैनेजमेंट की कार्यकुशलता का प्रतीक। हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। पेंटागन मॉल आज आधुनिक समाज के लिए केवल अवस्यकता ही नहीं अपितु तमाम सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है,, जिसमें कि रोज मर्रा की विशेष जरूरत की वस्तुएं एवम सभी प्रकार की विकसित आकर्षक दुकानें उपलब्ध हैं,, एक भेंट के दौरान सैलेश जी कनखल ने बताया कि वे इतनी दूरी तय करने के बाद सिर्फ इसलिए आते हैं कि यहां पर उचित रेट पर वे सभी चीजे मिल जाती हैं जो अन्य जगह नहीं मिलती,, उन्होंने कहा कि मॉल की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के लिए हम मैनेजमेंट का तहे दिल से शुक्रिया करते हैं,,, समाचारों एवम् विज्ञापनों हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,📲,9897145867

धार्मिक अति प्राचीन स्थलों के साथ खिलवाड़,,,दिल्ली में केदार नाथ धाम बन सकता है,तो निधि वन, रामेश्वरम आदि क्यों नहीं,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। भारतीय इतिहास प्राचीन धार्मिक भावनाओं के साथ साथ ऐसे ऐसे धर्मिक स्थलों से जुड़ा है जिसकी सच्चाई के आगे वैज्ञानिक भी नतमस्तक हैं,, उस भारत की बात मैं कर रहा हूं जहां युग परिवर्तन के साथ साथ ईश्वर स्वयं अंशावतारों के रुप में धर्म की स्थापना हेतु अवतरित हुए जिसके अनगिनित उदाहरण आज तीर्थो के रुप में देखने को मिलते हैं, यहां एक बात स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि ईश्वर इस धरा पर अवतरित होने के लिए पहले स्थान को चयन करता है वह भी वह स्थान जहां गंगा जैसी पवित्र नदियां हिम खंडों से निकल कर मधुर संगीत के साथ प्रथ्वी के कोने को पवित्र करती हैं,, जहां इंसान ही नहीं वल्कि जानवरो को भी मां कहकर पुकारा जाता है,, वृक्षों की पूजा होती है,, माता पिता को भगवान माना जाता है, जहां की संस्कृति सभ्यता में निहित स्वार्थ के परित्याग की झलक देखने को मिलती है क्यों कि जहां पर धार्मिक ग्रंथों में ईश्वर से केवल एक ही याचना की जाती है,,, सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे संतु नीर: माय: ,,, सभी सुखी हों सभी निरोग हों ऐसी वशुंधरा ( प्रथ्वी ) पर ब्रम्हांड के अधिष्ठाता ईश्वर का अवतार होता है,, तो फिर...

शाबास हरिद्वार पुलिस,,,,,सिडकुल पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझाई अज्ञात शव की गुत्थी। सिडकुल हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( सीतापुर उ0प्र0 निवासी के रूप में हुई मृतक की पहचान ) ( मृतक के परिजनों ने हत्या का मुकदमा कराया था दर्ज आरोपी दबोचा, गैर इरादतन हत्या का निकला मामला सीसीटीवी फुटेज ने खोले राज, आरोपी से मोबाइल छीनने का प्रयास कर रहा था मृतक ) ( सिर्फ बारह घण्टे में अज्ञात शव का पर्दाफाश करना बेशक अति सुन्दर श्रेष्ठ कार्य,,) रिपोर्ट संदीप पाठक,,दिनांक-08 सितंबर 2024 को प्रातः सिड़कुल क्षेत्र में एक अज्ञात शव मिला जिसकी पहचान नितिन पुत्र दिलीप मिश्रा, सीतापुर उत्तर प्रदेश निवासी के रूप में हुई मृतक नितिन सिडकुल में मासकोट कंपनी में काम करता था,वर्तमान समय में रावली महदूद में निवास करता था मृतक के मौसा विष्णु प्रकाश बाजपेई  की तहरीर के आधार पर थाना सिडकुल पर मुoअoसo 461 /2024 धारा 103(1) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। सिडकुल पुलिस की सूझबूझ,,👇 घटनास्थल के आसपास मौजूद सीसीटीवी कैमरे चैक करने से ज्ञात हुआ कि दीप्ति बिहार कॉलोनी को जाने वाले तिराहे पर मृतक एक पैदल चल रहे व्यक्ति को झपट्टा मारते हुए दिखाई दे रहा है तथा पैदल चलता हुआ व्यक्ति मृतक को धक्का देकर नीचे गिरा...

जो विषम परिस्थितियों में भी होंठो पर मंद मंद मुस्कान बिखेरते हैं वे हैं श्री कृष्ण।

Image
स.संपादक शिवाकांत पाठक। सुना है श्री कृष्ण जी वृंदावन में रहश रचाते थे आज भी निधि वन में रचाते हैं,, ये रास लीला क्या है,, ये रास लीला ही प्रेम का प्रतीक है वास्तविक प्रेम,,, जो किया नहीं जाता,,, जेसे नींद लाई नहीं जाती भूख लगाई नहीं जाती,, दर्द लाया नहीं जाता ये सब होता है,, किया नहीं जाता,,, जो प्रेम को जानते ही नहीं हैं वे कहें कि हम तो प्रेम करतें हैं इस बात को कैसे मान लिया जाएगा,, कोइ व्यक्ति खेती नहीं कर पाता जानता ही नहीं है तो कैसे करेगा,, नहीं ना,,, तो फिर लोग कहते कैसे हैं कि मैं उससे प्रेम करता हूं फलाने से ढिकाने से,,, झूठ बोलते हैं वे,,, उनके प्रेम के पीछे एक स्वार्थ छिपा होता है जो कि शरीर तक सीमित दायरे में रहकर प्रेम को ढाल बनाते हैं,, जब उनकी वासनाएं शारीरिक इक्षाएं पूर्ण हो जाती है तब उनका प्रेम किसी नए शरीर की तलास करता,, यह है आज के वर्तमान समय का सत्य और तो कड़ुआ होता ही है,, कौरव पांडव का युद्ध समाप्त होने पर श्री कृष्ण के कुशल नेतृत्व में पांडवो की विजय हुई हालांकि संख्या में बहुत कम होने पर भी पांडव जीत गए सभी लोग प्रसन्न थे श्री कृष्ण के होंठो पर मंद मंद मुस्क...

रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर वर्षो से हो रही लूट का कौन है जिम्मेदार,,,?

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( जिम्मेदार विभाग एवम बिकाऊ मीडिया की भूमिका संदिग्घ,,) ,रिपोर्ट मुकेश राणा,, जिला क्राइम ब्यूरो चीफ,,, ( सूचना प्रसारण मंत्रालय ध्यान दे मीडिया की भूमिका निभाने वाले कहां तक प्रेषित एफिडेविड की शर्तों का पालन कर रहे हैं,,,) भारत का प्रत्येक नागरिक संबौधानिक अधिकार रखता है जिसमें कि एम आर पी से अधिक वसूली कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ऑन लाइन पेमेंट में भी ओवर रेटिंग करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मी पीछे नहीं हटते और पूरी तरह से बेखौफ अंदाज में ओवर रेटिंग का कारोबार विगत वर्षों से अनवरत जारी रखे हुए है,, अब बात करते हैं सम्बन्धित विभाग आबकारी विभाग की तो प्रभा शंकर मिश्रा के जाने के बाद जनपद हरिद्वार में अवैध शराब के ठिकानों पर कितनी छापेमारी की गई यह तो कागजी कार्रवाई ही बता सकती है लेकिन सच तो यही है कि जब बिना कुछ कार्य किए भारत या उत्तराखंड सरकार सैलरी समय पर दे रही तो फिर,, क्या पड़ी बंदे को बंदा जाए हाजरी देने,, वैसे कुछ दिनो पुर्व फोन पर हुई वार्ता में अंग्रेज़ी शराब ठेके के एक प्रमुख व्यक्ति द...

नवागंतुक कोतवाल की सख्ती के चलते मचा हड़कंप अवैध शराब के साथ एक को धर दबोचा।कोतवाली रानीपुर हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आरोपी के कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब बरामद की ) रिपोर्ट मुकेश राणा,,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में नवागंतुक कोतवाल कमल मोहन भण्डारी की सख्ती के चलते कल दिनांक 06.09.2024 को कोतवाली रानीपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री/तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध अभियान चलाकर अवैध शराब की तस्करी के विरूद्ध छापेमारी की कार्यवाही करते पुलिस टीम द्वारा गैस प्लान्ट स्थित लिपटिस के बाग से आरोपी करन उर्फ काकू पुत्र राधेश्याम नि0 घासमण्डी बाल्मिकी बस्ती ज्वालापुर हरिद्वार को पकडा गया।  उसके कब्जे से 50 पव्वे देशी शराब की बरामदगी गयी, आरोपी करन उर्फ काकू उपरोक्त के विरूद्ध धारा 60 आब0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया ।    पुलिस टीम में उ0नि0 विकास रावत, , हे0का0  गोपीचन्द, , कानि0  करम , शामिल रहे। संपर्क सूत्र,,9897145867

नवागन्तुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गृहण किया कार्यभार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( क्या वर्षों से नवोदय नगर हरिद्वार रॉ नदी में अनवरत जारी अवैध खनन एवम रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके में हो रही ओवर रेटिंग पर शिकंजा कसेंगे डी एम हरिद्वार,,,? ) ( मां गंगा में की पूजा अर्चना ) रिपोर्ट संदीप पाठक,,नवागन्तुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर लिया। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि जन समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्धता से निस्तारण करना तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है, दूसरी प्राथमिकता है कि रोजगारपरक योजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, तीसरी प्राथमिकता है कि जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था चाक-चौबंद रहे ताकि स्थानीय निवासियों के साथ ही जनपद मे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो। इसके पश्चात ...

रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके पर वर्षो से हो रही लूट का कौन है जिम्मेदार,,,? महावीर गुसाई निवर्तमान अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज,,,अध्यक्ष ,।

Image
  रिर्पोट मुकेश राणा,भारत का प्रत्येक नागरिक संबौधानिक अधिकार रखता है जिसमें कि एम आर पी से अधिक वसूली कानूनन अपराध की श्रेणी में आता है लेकिन हद तो तब हो जाती है जब ऑन लाइन पेमेंट में भी ओवर रेटिंग करने वाले रोशनाबाद हरिद्वार अंग्रेजी शराब ठेके के कर्मी पीछे नहीं हटते और पूरी तरह से बेखौफ अंदाज में ओवर रेटिंग का कारोबार विगत वर्षों से अनवरत जारी रखे हुए है,, अब बात करते हैं सम्बन्धित विभाग आबकारी विभाग की तो प्रभा शंकर मिश्रा के जाने के बाद जनपद हरिद्वार में अवैध शराब के ठिकानों पर कितनी छापेमारी की गई यह तो कागजी कार्रवाई ही बता सकती है लेकिन सच तो यही है कि जब बिना कुछ कार्य किए भारत या उत्तराखंड सरकार सैलरी समय पर दे रही तो फिर,, क्या पड़ी बंदे को बंदा जाए हाजरी देने,, वैसे कुछ दिनो पुर्व फोन पर हुई वार्ता में अंग्रेज़ी शराब ठेके के एक प्रमुख व्यक्ति द्वारा कहा गया कि हमको कई जगह फ्री में शराब देनी पड़ती है,, लानत है ऐसी कर्तव्य निष्ठा को, जो अपने उत्तर दायित्वों के निर्वाहन में अक्षम साबित हो रहें हैं वे कोइ भी हों सत्य की राह पर चलने वाले नहीं हैं,, याद करो जिन्होंने देश के क...

व्यापारियों के हित की लड़ाई व्यापार मंडल लड़ता रहेगा। दिनेश पांडेय ( कोषाध्यक्ष) हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( नवोदय नगर में हुई चोरी की वारदात पर व्यापार मंडल हुआ सक्रिय ) दिनांक 3/8/ 2024 को नवोदय नगर व्यापार मंडल के द्वारा जितेंद्र मेहरा जी आईपीएस को ज्ञापन दिया गया अधिराज होम सॉल्यूशन में 30/ 08/ 2024 को चोरी हुई थी अब तक इसका खुलासा क्यों नहीं हुआ अधिकारी महोदय ने आश्वासन दिया बहुत जल्दी इसका खुलासा किया जाएगा  व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनीष चौहान जी ,व्यापार मंडल के सचिव विक्रम पुंडीर जी ,व्यापार मंडल के सहसचिव हदेश पांडे जी व दीपक नौटियाल जी, संचित डागर जी, बागेश्वरी बग्गा जी चंद्रमणि राय जी, सिद्धार्थ केसरी जी, अमरीश चौहान जी, अभिषेक जी, निखिल सैनी, व अन्य कई मातृशक्ति व गणमान्य लौग मौजूद रहे, व्यापार मंडल के कोषाध्यक्ष दिनेश पांडेय ने कहा कि  व्यापारियों के हित की लड़ाई हमेशा व्यापार मंडल लड़ता रहेगा। समाचारों एवम् विज्ञापनों के साथ अपनी एवम बच्चों की कविताएं, लेख, गजल, बर्थ डे आदि के फ़ोटो हमको भेजिए,, निशुल्क प्रकाशन हेतु सम्पर्क करें व्हाट्स एप नंबर,,9897145867 दैनिक विचार सूचक समाचार पत्र सूचना एवम प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा मान्यता प...

सुभाष नगर में 40 वीं वाहिनी पी ए सी एस आई भर्ती में धांधली का मामला सामने आया। हरिद्वार।

Image
  महावीर गुसाई जिला ब्यूरो चीफ हरिद्वार।  संदीप पाठक की रिपोर्ट,,,सुभाष नगर में पी ए सी एस आई भर्ती में धांधली का मामला सामने आया है। कई अभ्यर्थियों का आरोप है कि भर्ती प्रक्रिया में अनियमितताएं हुई हैं। अनिल साह नामक अभ्यर्थी ने बताया कि उन्हें 50 उठक बैठक करने थे, लेकिन उन्होंने 55 उठक बैठक किए। बावजूद इसके, उनके उठक बैठक केवल 44 गिने गए। इस धांधली के कारण कई अभ्यर्थियों का मन टूट गया है। वे न्याय की मांग कर रहे हैं। प्रशासन से इस मामले में जवाब मांगा गया है,  इस घटना ने एक बार फिर भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी को उजागर किया है। भारती की तैयारी करने वाले अभ्यर्थी कई मुश्किलों का सामना करते हैं। उन्हें दिन-रात मेहनत करनी पड़ती है, ताकि वे प्रतियोगिता में सफल हो सकें। वे अपने परिवार, दोस्तों और आराम से दूर रहते हैं, सिर्फ अपने लक्ष्य को पाने के लिए। उन्हें कई बार असफलता का सामना करना पड़ता है, लेकिन वे हार नहीं मानते और फिर से कोशिश करते हैं।

भारतीय संविधान का चौथा स्तम्भ जो कि अवैध कार्यों में लिप्त लोगों से महिना नहीं वसूलते,,,,क्या उत्तराखंड में सुरक्षित है,,ऋषिकेश।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( पत्रकार प्रेस एसोसिशन के प्रदेश अध्यक्ष शिवाकांत पाठक ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए उत्तराखंड सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा हेतु उत्तर प्रदेश सरकार की तरह कड़े इंतजाम किए जाने की मांग की है,,) ( अफसोस यह नहीं है कि एक पत्रकार पर हमला हुआ,, अफसोस यह है कि धरम नगरी के नाम से विख्यात देव भूमि में इस राक्षसी घटना को अंजाम दिया गया,,, वह भी राम राज्य में  ) ( ओवर रेटिंग सिर्फ़ हरिद्वार रोशनाबाद अंग्रेजी शराब ठेके में ही नहीं बल्कि जनपद या प्रदेश में कोइ भी इलाका अछूता नहीं है यह ध्रुव सत्य है,, ये तमाम बातें सरकारों के सामने एक बड़े परिणाम के रुप में आती हैं,, सम्बन्धित विभाग को जिम्मेदार होने के नाते जवाब में कुछ तो करना चाहिए था,,,) रिपोर्ट संदीप पाठक,,,,उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक पत्रकार पर शराब माफिया द्वारा हमला करने के मामला सामने आया और अब इसे लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी एक्शन में है ,, यदि यह पहल पहले से ही होती तो नजारा ही कुछ और होता,,, वर्ष,2025 में नशा मुक्त उत्तराखंड का सपना साकार होगा या नहीं वर्तमान हालात को देखते हुए कुछ कहा...

नवागंतुक जिलाधिकारी ने संभाली हरिद्वार धरम नगरी की बागडोर क्या करोड़ो रूपए राजस्व को चूना लगाने वालों पर होगी कार्रवाही,,,,? हरिद्वार।

Image
  स.संपादक शिवाकांत पाठक। ( आम जन मानस के अंदर अनसुलझा सवाल,,, क्या अवैद्य कार्यों में लिप्त लोगों के विरूद्ध समाचार प्रकाशन करने वाले फिर जायेंगे जेल,,,, क्या फिर खनन माफिया देंगे तहरीर,,, ?  ) ( हरिद्वार के जागरूक मीडिया जगत को नवागंतुक जिलाधिकारी से उम्मीद है कि लोक तंत्र के चौथे स्तम्भ को दबाने का प्रयास नहीं किया जाएगा,,,) रिपोर्ट मुकेश राणा,,नवागन्तुक जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने गुरूवार को जिला कार्यालय स्थित ट्रेजरी पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर किया तथा गार्ड ऑफ ऑनर लिया। जिलाधिकारी ने कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त कहा कि जिले के चहुमुखी विकास के लिए विशेष प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पहली प्राथमिकता है कि जन समस्याओं को सुनकर उनका समयबद्धता से निस्तारण करना तथा शासन की मंशा के अनुरूप कार्य करना है, दूसरी प्राथमिकता है कि रोजगारपरक योजनाओं तथा जनकल्याणकारी योजनाओं को निष्पक्षता, पारदर्शिता, समयबद्धता से क्रियान्वयन कराते हुए पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना है, तीसरी प्राथमिकता है कि जनपद मे शांति एवं कानून व्यवस्था चाक-चौब...