मां कहती है अपराध छोड़ दे बेटा वरना सिडकुल पुलिस आ जाएगी!! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली !
स. संपादक शिवाकांत पाठक! थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार दिनांक 02-10-2021 को हरिओम प्रकाश अरोडा पुत्र मोतीराम निवासी हरिलोक कालोनी कोतवाली ज्वालापुर की तहरीरी सूचना बाबत मोबाईल न०- 8439571763 धारक नाम पता अज्ञात द्वारा वादी को फोन कर पैसों की अनुचित मांग करना व पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया था!थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-394 / 2021 धारा 384 / 385 / 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग का अनावरण हेतु निर्देश प्राप्त होते ही प्रमोद ओनीयाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । साथ ही आज दिनांक 8-10-2021 को उप निरीक्षक रघुवीर रावत हमराही कांस्टेबल विपेन्द्र सिंह , कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह द्वारा मोबाईल सर्विलांस की मदद से व मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा चौक पर रोशनाबाद से आ रही एक मोटर साईकिल को रोका गया मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे । दोनों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो ...