Posts

मां कहती है अपराध छोड़ दे बेटा वरना सिडकुल पुलिस आ जाएगी!! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली !

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार  दिनांक 02-10-2021 को हरिओम प्रकाश अरोडा पुत्र मोतीराम निवासी हरिलोक कालोनी कोतवाली ज्वालापुर की तहरीरी सूचना बाबत मोबाईल न०- 8439571763 धारक नाम पता अज्ञात द्वारा वादी को फोन कर पैसों की अनुचित मांग करना व पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया था!थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-394 / 2021 धारा 384 / 385 / 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग का अनावरण हेतु निर्देश प्राप्त होते ही प्रमोद ओनीयाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । साथ ही आज दिनांक 8-10-2021 को उप निरीक्षक रघुवीर रावत  हमराही कांस्टेबल विपेन्द्र सिंह , कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह द्वारा मोबाईल सर्विलांस की मदद से व मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा चौक पर रोशनाबाद से आ रही एक मोटर साईकिल को रोका गया मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे ।  दोनों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो ...

देश के अन्नदाता के लिए कोई भी बलिदान करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी : संजीव चौधरी

Image
  रिपोर्ट शाहरुख अली हरिद्वार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब मे एक प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा की उत्तरप्रदेश के लखीमपुर मे जिस प्रकार भाजपा के मंत्री पुत्र ने निहत्ते किसानो पर कार चढ़ा दी और चार किसान उसमे शहीद हो गए ऐसा अत्याचार आज तक देश मे देखने को नही मिला है अन्नदाता को दोडा-दोडा का मारा जा रहा है और प्रधान सेवक मोंन है चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकर को तत्काल बर्खास्त किया जाए और अजय मिश्रा को भी पद से हटा कर उनके पुत्र को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए इस घटना से उत्तराखंड का किसान व आम जनमानस भी भारी ग़ुस्से व रोष मे है भाजपा सत्ता के नशे मे चुर हो कर आज आज देश के किसान मज़दूर ग़रीब पर अत्याचार की सभी सीमाएँ लाँघ गई है अब जन आंदोलन देश मे खड़ा हो रहा है दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय भाजपा सरकार पीड़ित परिवारो के दुःख मे शामिल होने जा रही कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को गेरक़ानूनी तरीक़े गिरफ़्तार कर रही है और अन्य विपक्षी दलो के नेताओ के साथ भी यही हाल किया...

हर्बल पार्क के लिए सिडकुल उद्घोग जगत बधाई का पात्र! डी एम,हरिद्वार।

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक! जिलाधिकारी हरिद्वार श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बृहस्पतिवार को सिडकुल में अरोमा पार्क का उद्घाटन किया तथा सगंध व हर्बल पौंधों का रोपण किया।  इस अवसर पर निशांत अरोमा के स्वामी श्री   हरालका जी ने बताया कि चार एकड़ में फैले इस पार्क को हर्बल पार्क के रूप में विकसित किया जा रहा है।                            जिलाधिकारी ने इसके लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी। उन्हांेने कहा कि हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण का भी इसमें पूरा सहयोग मिलेगा। प्राधिकरण द्वारा शहर में 88 पार्क विकसित किये जा रहे हैं, इसमें भी औद्योगिक संस्थानों से सहयोग लिया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि इन पार्कांे में अच्छे किस्म के पौधे लगाये जाएं ताकि शहर को अधिक हरा-भरा एवं सुन्दर बनाया जा सके, जोकि सभी के समन्वय व प्रयास से ही सम्भव होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि आज जो प्रयास किया गया है, उसके लिए सिड़कुल उद्योग जगत बधाई का पात्र है। पुराने पार्कों के जीर्णोंद्वार पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पुराने पार्कों का मै...

बहादराबाद में जाम कि स्थित का की जिम्मेदार कौन?

Image
रिपोर्ट, अशोक चौहान!  बहादराबाद 30 सितंबर पृथ्वीराज चौहान तिराहे से रघुनाथ माल तक के एक़ किमी. तक ट्रांसपोर्टेरों के बड़े बड़े ट्रकों के आड़े तिरछे सड़क पर खड़े होने से जनता क़ो भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं  l ट्रकों के कारण कॉलोनियों सेप सडक क़ो जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आने से कॉलोनी वासियों के सामने भारी समस्या है, ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों क़ो कहीं भी खड़ा कर ढाबो पर खाना खाने, ट्रांसपोर्टेरों के ऑफिस में जा कर बैठ जाते हैं और कई कई दिन तक ट्रकों को व डम्परों को यथास्थिति खड़ा रखते हैं और जनता क़ो अपने काम पर जाने के लिए उन्हें खोजना पड़ता हैं कि वे अपने ट्रकों क़ो हटाए तो जनता सड़क पर चढ़ सके  l जब कभी किसी क़ो जल्दी हो तो जनता क़ो इंतजार करने के आलावा कोई रास्ता नहीं होता हैं  l आदि कभी निवासी उन्हे अपने ट्रकों जो हटाने के लिए कहती हैं तो ट्रक चालक उनके साथ मारपीट तक कर देते हैं  l उल्लेखनीय हैं कि काली मंदिर तिराहा से रघुनाथ मॉल तक के 2 कीमी सड़क मार्ग पर सेंकड़ो ट्रांसपोर्ट ऑफिस हैं जिनके सैकड़ो बड़े बड़े ट्रक सड़क के दोनों और खड़े रहते हैं क्योंकि इन...

सिडकुल की एक कंपनी में सुपर पावर की चर्चा! कौन है ये?

Image
  हरिद्वार! कम्पनी से निकाले जाने के डर से नाम ना बताते हुए कुछ महिला कर्मियों ने बताया कि एक व्यक्ति कम्पनी में खुद को सुपर पावर बता कर महिला कर्मियों का मानसिक व शारीरिक उत्पीड़न वर्षों से कर रहा है साथ ही कंपनी के तमाम नियमों को ताक में रखकर अपनी धाक जमाने की गरज से कंपनी का नुकसान भी करवा रहा है जिसकी सूचना गोपनीय रूप से कम्पनी के ओनर को कुछ प्रतिष्ठित समाज सेवियों द्वारा दी गई है व सुपर पावर बताने वाले की काली करतूतों की गोपनीय जांच की जा रही है इसमें तमाम महिला संगठन भी आगे बढ़कर इस तरह के मामले को गंभीरता पूर्वक ले रहे हैं साथ ही महिलाओं का उत्पीड़न ना हो इस बात को लेकर शीघ्र जिलाधिकारी हरिद्वार से भी महिला संगठन भेट करेंगे श्री मती ममता सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के मामले में दोषी को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा !

अब झपट्टामार को सिडकुल पुलिस सीधे पहुंचाएगी जेल के द्वार! !

Image
  (पुलिस की पकड़ से दो दिन भी सलामत नहीं रह सका झपट्टा मार) रिपोर्ट गुलफाम अली! स. संपादक शिवाकांत पाठक!           सिडकुल हरिद्वार में झपट्टा मारों का आतंक इतनी चरम सीमा को लांघ चुका था कि शाम ढलने का भी इंतजार करना झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वालों को भारी पड़ रहा था दिन दहाड़े ही घटना को अंजाम देने में माहिर लोग सीना चौड़ा कर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे थे लेकिन प्रमोद उनियाल प्रभारी निरीक्षक के आते ही अब उलटी गिनती शुरू होने लगी है जिससे जनता ने राहत भरी सांस ली है!  दिनांक 30.09.2021 को थाना सिडकुल पर वादी नीतू पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर हाल पीपल के पेड़ के पास रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध झपटा मारकर मोबाइल फोन सैमसंग छीन कर ले जाने के संबंध में मु0अ0सं0 385/2021 धारा 356,379 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक रावत के सुपुर्द की गयी।         एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर  दिनांक 01.10.2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा  गो...

पुलिस के जिम्मेदार आला अधिकारियों ने दिलाया बेटी को न्याय ! मंगलौर (हरिद्वार)

Image
  स. संपादक शिवाकांत पाठक!  रिजवाना पत्नी ताहसीन निवासी ग्राम कुरडी थाना मंगलौर जिला हरिद्वार ने एक शिकायती प्रार्थना पत्र वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को देते हुए उल्लेख किया कि दिनांक 29.09.2021 में सुबह 11.30 बजे के आसपास प्रार्थिया व उसका पति अपने घर से दुकान पर कुछ सामान लेने के लिए निकले तो शमीम पुत्र दिलशाद ने रोककर 500 / - रूपय जो कि उधार दिये हुए थे  वापस मांगने लगा प्रार्थिया के पति ने कहा कि अभी मेरे पास नहीं है 1-2 दिन में दे देंगे तो शमीम का भाई सद्दाम और समीर तीनो भाई प्रार्थिया व उसके पति के साथ गन्दी गन्दी गाली गलौच करने लगे प्रार्थिया ने विरोध किया तो तीनों ने मिलकर प्रार्थिया व उसके पति के साथ जबरदस्ती हाथापाई करते हुए मारपीट करने लगे तथा किसी धारदार हथियार से प्रार्थिया व उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे प्रार्थिया व उसके पति को काफी चोटे आयीं हैं प्रार्थिया व उसके पति के कपड़े भी खींच कर फाड़ दिये तथा जान से मारने की धमकी देने लगे कि या तो पैसे दो नहीं तो प्रार्थिया को या उसकी बेटी को हमारे साथ भेज दो नहीं तो हम जबरदस्ती उठाकर ले जायेंगे  प...