देश के अन्नदाता के लिए कोई भी बलिदान करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी : संजीव चौधरी
रिपोर्ट शाहरुख अली
हरिद्वार : वरिष्ठ कांग्रेस नेता कांग्रेस आउटरीच कमेटी के प्रदेश सदस्य संजीव चौधरी ने प्रेस क्लब मे एक प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस प्रदेश सदस्य आउटरीच कमेटी संजीव चौधरी ने कहा की उत्तरप्रदेश के लखीमपुर मे जिस प्रकार भाजपा के मंत्री पुत्र ने निहत्ते किसानो पर कार चढ़ा दी और चार किसान उसमे शहीद हो गए ऐसा अत्याचार आज तक देश मे देखने को नही मिला है अन्नदाता को दोडा-दोडा का मारा जा रहा है और प्रधान सेवक मोंन है चौधरी ने कहा की उत्तर प्रदेश सरकर को तत्काल बर्खास्त किया जाए और अजय मिश्रा को भी पद से हटा कर उनके पुत्र को गिरफ़्तार किया जाना चाहिए इस घटना से उत्तराखंड का किसान व आम जनमानस भी भारी ग़ुस्से व रोष मे है भाजपा सत्ता के नशे मे चुर हो कर आज आज देश के किसान मज़दूर ग़रीब पर अत्याचार की सभी सीमाएँ लाँघ गई है अब जन आंदोलन देश मे खड़ा हो रहा है दोषियों पर कार्यवाही करने के बजाय भाजपा सरकार पीड़ित परिवारो के दुःख मे शामिल होने जा रही कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी को गेरक़ानूनी तरीक़े गिरफ़्तार कर रही है और अन्य विपक्षी दलो के नेताओ के साथ भी यही हाल किया जा रहा है उन्होंने कहा की चाहे जेल क्या कितने भी सितम करे ये सरकार पर कांग्रेस चुप नहीं रहेगी देश के अन्नदाता के सम्मान और रक्षा के लिए कोई भी बलिदान करना पड़ा तो कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी,चौधरी ने कहा जहाँ जहाँ भाजपा की सरकारें है वहाँ जनता का भरी शोषण व अत्याचार किया जा रहा है उत्तराखंड के भाजपा के एक पूर्व मुख्यमंत्री किसान की आत्महत्या पर ये कहते है की आत्महत्या करना फ़ैशन बन गया है भाजपा की किसान विरोधी मानसिकता को गर्शता है साथ ही राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए चौधरी ने कहा की राज्य मे किसान व्यापारी मज़दूर महिलाएँ व सरकारी कर्मचारी तक आज सरकार की दमन कारी नीति से परेशान है और सभी आज कांग्रेस की और आशा भरी नज़र से देख रहे है और राज्य मे आगामी विधान सभा चुनाव मे कांग्रेस की सरकार बंनने जा रही है प्रेस वार्ता मे मुख्य रूप वरिष्ठ नेता पीसीसी सदस्य अनिल भास्कर,युवा ज़िला अध्यक्ष रवी बहादुर व विकास बोहरा उपस्तिथ रहे ।
Comments
Post a Comment