थाना सिडकुल पुलिस की निगाहों से बच नहीं पाया मोबाइल चोर!हरिद्वार ! रिपोर्ट गुलफाम अली ब्यूरो उत्तराखंड!

 


स. संपादक शिवाकांत पाठक



इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ओनियाल के द्वारा रात दिन किए जा रहे प्रयास अब सार्थकता प्रदान करते नजर आ रहे हैं  क्योंकि काशिम पुत्र जाबिर ग्राम मलियाना थाना टी ० पी ० नगर मेरठ की तहरीरी सूचना पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध वादी का मोबाईल फोन सत्यम मार्केट सिडकुल के ट्रांसपोर्ट कार्यालस से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०- 396 / 2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ! दिनांक 09-10-2021 को उमेश चन्द्र सती पुत्र टीका प्रसाद निवासी ग्राम कुलसारी थाना थराली हाल निवासी रावली महदूद की तहरीरी सूचना पर अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध वादी का फोन रियल मी 5 आई वादी के कमरे से चोरी करने के सम्बन्ध में थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-397 / 2021 धारा 380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया ।  घटनाओं के अनावरण हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल प्रमोद कुमार ओनियाल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी ।



 दिनांक 10-10-2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी की गई मुखविर की सूचना पर अभियुक्त बाल अपचारी से मु ० अ ० स०-396 / 2021 में चोरी हुआ मोबाईल ऑप्पो व अभियुक्त साहिल पुत्र अनवर निवासी मो ० मजरी मस्जिद के पास बहादराबाद से मु ० अ ० स०-397 / 2021 धारा 380 भादवि में चोरी हुआ मोबाईल रियलमी बरामद किया गया । बाल अपचारी व अभियुक्त को धारा 380/411 भादवि में बाल अपचारी को संरक्षण में लेकर व अभियुक्त साहिल को गिरप्तार किया गया । जिन्हें माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है! 

पुलिस टीम में प्रमोद कुमार उनियाल  प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल , उप निरीक्षक अशोक रावत ( विवेचक )   कांस्टेबल गोपी चन्द्र 3- कांस्टेबल गजेन्द्र सिंह थाना सिडकुल शामिल रहे!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!