तमाम साथियों सहित समाजसेवी डा.महेंद्र राणा ने क्यों ली कांग्रेस की सदस्यता!

 

रिपोर्ट मोहसिन अली जिला ब्यूरो चीफ


स. संपादक शिवाकांत पाठक!

    उत्तराखण्ड के वरिष्ठ समाजसेवी एवं उत्तराखंड नवनिर्माण अभियान के संयोजक एवम् भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के सदस्य डा.महेंद्र राणा गुरुवार को देहरादून में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये ।




पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने पार्टी प्रदेश कार्यालय देहरादून में उनके साथ-साथ भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखंड के निवर्तमान बोर्ड सदस्य डा.चंद्रशेखर वर्मा,डा.कमल नयन डंगवाल, डा.अनुराग उनियाल,डा.पारस अग्रवाल ,डा.सद्दाम हुसैन, डा.जहांगीर आलम ,डा.मनु कुमार,दिगम्बर रावत,एडवोकेट नरेंद्र राणा, विनिश उनियाल,शाहिद अंसारी,धीरज राणा,राजीव चौहान,मलखित रौथान आदि को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई !




कांग्रेस की गढ़वाल मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनि,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य अनिल भास्कर,मनीष करणवाल सहित राज्य के सभी कांग्रेस पदाधिकारियों ने पार्टी में शामिल होने पर डा.राणा एवं उनके साथियों का तहे दिल से स्वागत किया ।






     मीडिया से बात करते हुए डा.राणा ने कहा कि उत्तराखण्ड की वर्तमान भाजपा सरकार की कोरी घोषणाओं ,जनभावनाओं के विपरीत लिए गये भू क़ानून , देवस्थानम बोर्ड ,पहाड़ी क्षेत्रों में विकास प्राधिकरण जैसे  निर्णयों , लोकायुक्त नियुक्ति एवं प्रदेश के लाखों बेरोज़गार युवाओं के रोज़गार के प्रति उदासीनता से आहत होकर उन्होंने सक्रिय राजनीति में आकार उत्तराखण्ड के लिए संघर्ष करने का निर्णय लिया है साथ ही उन्होंने कहा कि महा भयानक आपदा में भी गरीब लोग जो सब्जी आदि बेंचते है उनका चालान काटा जाना साथ ही  दो बार लॉक डाउन से भुखमरी की कगार पर पहुंचे गरीबों के लिए कोई भी सहायता जो उन्हें जरूरत थी सरकार द्वारा नहीं दी गई ! पेट्रोल, डीजल, गैस सिलेंडर, ही नहीं बल्कि सभी खाद्य वस्तुओं के भाव आसमान छू रहे हैं जनता को अब यह महसूस हो रहा है कि अब यह भारत गरीब व्यक्ति के जीवन के लिए बहुत बड़ी मुसीबत साबित हो रहा जब कि बड़े बड़े उद्योग पति मौज ले रहे हैं जिसने भी भारत की भोली भाली जनता को 15 लाख रुपए प्रत्येक व्यक्ति के खाते में आने का लालच देकर जनता के विश्वास के साथ खिलवाड़ किया है साथ ही बिना दूरगामी परिणाम को देखते हुए नोट बंदी जैसे निर्णय लिए हैं अब उसके पास जाति व धर्म के बीच नफ़रत के बीज बोने के शिवा कुछ शेष नहीं रहा !


   डा.राणा ने अपनी राजनैतिक पारी के लिए कांग्रेस को ही चुनने का कारण बताते हुए कहा कि प्रदेश की समस्याओं का समाधान करने में व्यावहारिक धरातल पर कांग्रेस पार्टी ही सक्षम है ।उत्तराखण्ड कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल जैसे ज़मीन से जुड़े हुए नेता हैं जो उत्तराखण्ड की समस्याओं एवं यहाँ की जल जंगल ज़मीन संस्कृति को जड़ से समझते हैं तथा इनका व्यावहारिक समाधान करने में सक्षम हैं । 


समाचारों


के लिए संपर्क करें  स. संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867 ,7060908204 गुलफाम अली 

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!