अवैध शराब तस्कर गिरोह पुलिस की गीरिफ्त में!थाना सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली!

 



स. संपादक शिवाकांत पाठक!



        जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार अवैध रूप से शराब की तस्करी व बिक्री करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष रूप से चलाये जा रहे जिन्हें सफलता प्रदान करने हेतु सिडकुल पुलिस भी पूरी तरह तत्परता के साथ सुरागसी में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है इस अभियान के अन्तर्गत थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रमोद ओनियाल प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व मैं कर्मचारी गणों की एक टीम का गठन किया गया।


       दिनांक 14.10.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0  दीपक पुत्र चंद्रकांत निवासी ग्राम आने की निखिल पुत्र अखिलेश निवासी बसंती ढाबा वाली गली रावली महदूद को गश्त के दौरान महिंद्रा चौक सर्विस रोड के पास से वाहन मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस नंबर uk08 AM- 5964 पर 48 पव्वे देसी शराब अवैध रूप से परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया। अभि0   दीपक व निखिल उपरोक्त  के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 404/2021 धारा 60/72 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया।  

पुलिस टीम में,कांस्टेबल 533 सुनील तोमर थाना सिडकुल,कांस्टेबल 1581 जितेंद थाना सिडकुल शामिल रहे!


समाचारों के लिए संपर्क करें 9897145867,8630065119,7060908204



Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!