अब झपट्टामार को सिडकुल पुलिस सीधे पहुंचाएगी जेल के द्वार! !
(पुलिस की पकड़ से दो दिन भी सलामत नहीं रह सका झपट्टा मार)
रिपोर्ट गुलफाम अली!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
सिडकुल हरिद्वार में झपट्टा मारों का आतंक इतनी चरम सीमा को लांघ चुका था कि शाम ढलने का भी इंतजार करना झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वालों को भारी पड़ रहा था दिन दहाड़े ही घटना को अंजाम देने में माहिर लोग सीना चौड़ा कर अपने कार्यों को अंजाम दे रहे थे लेकिन प्रमोद उनियाल प्रभारी निरीक्षक के आते ही अब उलटी गिनती शुरू होने लगी है जिससे जनता ने राहत भरी सांस ली है!
दिनांक 30.09.2021 को थाना सिडकुल पर वादी नीतू पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम सिकंदरपुर थाना भोपा मुजफ्फरनगर हाल पीपल के पेड़ के पास रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध झपटा मारकर मोबाइल फोन सैमसंग छीन कर ले जाने के संबंध में मु0अ0सं0 385/2021 धारा 356,379 भादवि पंजीकृत कराया गया। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक अशोक रावत के सुपुर्द की गयी।
एस एस पी योगेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर दिनांक 01.10.2021 को गठित पुलिस टीम द्वारा गोपनीय रूप से पता करने के उपरांत मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त राजकुमार पुत्र राम वदन निवासी ग्राम गौरी थाना कोठी बाग जिला महाराजगंज उत्तर प्रदेश हाल विक्रम मास्टर का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को राजा बिस्कुट अमन ढाबा के पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल प्लैटिना लाल रंग बिना नंबर चेसिस नंबर md2a18az70db65720 सहित गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित छीना गया मोबाइल फोन के अलावा अन्य 5 मोबाइल जो अभियुक्त द्वारा सिडकुल क्षेत्र से पूछताछ पर छिनना बताया बरामद हुए अभि0 को धारा 356, 379, 411 भा द वि में गिरफ्तार किया गया। अभि0 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीम में प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल,उपनिरीक्ष अशोक कुमार विवेचक / उप निरीक्षक, कांस्टेबल सुनील, कांस्टेबल जितेंद्र शामिल रहे !
Comments
Post a Comment