मां कहती है अपराध छोड़ दे बेटा वरना सिडकुल पुलिस आ जाएगी!! सिडकुल हरिद्वार! रिपोर्ट गुलफाम अली !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार दिनांक 02-10-2021 को हरिओम प्रकाश अरोडा पुत्र मोतीराम निवासी हरिलोक कालोनी कोतवाली ज्वालापुर की तहरीरी सूचना बाबत मोबाईल न०- 8439571763 धारक नाम पता अज्ञात द्वारा वादी को फोन कर पैसों की अनुचित मांग करना व पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में शिकायती पत्र दिया गया था!थाना सिडकुल पर मु ० अ ० स०-394 / 2021 धारा 384 / 385 / 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही : श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग का अनावरण हेतु निर्देश प्राप्त होते ही प्रमोद ओनीयाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल के नेतृत्व में टीम गठित की गयी । साथ ही आज दिनांक 8-10-2021 को उप निरीक्षक रघुवीर रावत हमराही कांस्टेबल विपेन्द्र सिंह , कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह द्वारा मोबाईल सर्विलांस की मदद से व मुखबिर की सूचना पर महिन्द्रा चौक पर रोशनाबाद से आ रही एक मोटर साईकिल को रोका गया मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति सवार थे । दोनों से नाम पता पूछते हुये तलाशी ली गयी तो मोटर साइकिल चालक ने अपना नाम शुभम कुमार पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम मिर्जापुर थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर उत्तरप्रदेश हाल निवासी नजदीक आई ० टी ० आई ० कॉलेज हेतमपुर थाना सिडकुल हरिद्वार बताया इसके जामा तलाशी में एक तमंचा 315 बोर लोड व एक मोबाईल फोन सैमसंग व फोन के बैक कवर से एक सिम बरामद हुआ व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम शुभम पुत्र रमेश नि ० अहमदपुर थाना रामपुर मनिहारन जिला सहारनपुर उ ० प्र ० हाल निए हेतमपुर सिडकुल हरिद्वार बताया इसके जागा तलाशी में पहनी लोवर की जेब से एक अदद आईटेल कम्पनी का काले रंग का बन्द पड़ा मोबाईल बिना सिम बरामद हुआ इस सम्बन्ध में राखी से पूछने पर बताया कि दि ० 2-10-2021 को हम दोनों रावली महदूद में घूमने के लिए गए थे तो रास्ते में हमे यह मोबाइल फोन मिला था हम दोनों ऐसे मोबाइल मिलने की फिराक में थे जिससे हम अरोड़ा अंकल को धमकी देकर उससे 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर सके तथा पकड़े गए व्यक्ति के लोवर की बायीं जेब से 110 रुपये य 100 का एक नोट व 10 का एक नोट बरामद हुआ शुभम भैया अरोड़ा अंकल के यहीं काम करता है उसे अरोड़ा अंकल के बारे में सब कुछ पता है उसी ने मुझे अंकल के बारे में बताया और हम दोनों ने मिलकर दि ० 2-10-2021 को रास्ते में मिले फोन से अरोड़ा अंकल से फिरौती की मांग की तथा फोन खराब होने पर सिम न ० 8439571763 को शुभम के आईटेल के काले रंग के मोबाइल में डालकर धमकी दी है तथा दोनों अभित गणों से मोबाइल फोन IMEi- No 359581054594560 के सम्बन्ध में शक्ति से पूछने पर बताया कि साहब हमने मोबाइल तथा सिम नं ० 8439571763 को हेतमपुर में बाग में झाड़ियों में फेंक दिया है । गिरप्तारशुदा दोनों अभियुक्तगणों द्वारा वादी को फोन कर दस लाख रूपये की मांग करना व पैसा न देने पर जान से मारने की धमकी देना स्वीकार किया गया व साथ ही अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमन्चा मय जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है । बरामद तमन्चे के सम्बन्ध में थाना हाजा पर मु ० अ ० स०- 395 / 2021 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया है । गिरप्तार अभियुक्तगणों को बाद अवश्यक कार्यवाही माननीय न्यायालय पेश किया जारहा है । गीरफ्तार अभियुक्त शर्मा बिल्डिंग हेतमपुर में रह रहे थे!पुलिस टीम में प्रमोद कुमार उनियाल प्रभारी निरीक्षक थाना सिडकुल उप निरीक्षक रघुवीर सिंह चौकी प्रभारी कोर्ट ( विवेचक ) उप निरीक्षक रनजीत सिंह प्रभारी सी ० आई ० यू ० हरिद्वार उप निरीक्षक दिनेश सिंह रावत थाना सिडकुल कांस्टेबल विपेन्द्र कांस्टेबल योगेन्द्र सिंह कांस्टेबल विवेक सी ० आई ० यू कांस्टेबल पदम सी ० आई ० यू ० शामिल रहे!
Comments
Post a Comment