बहादराबाद में जाम कि स्थित का की जिम्मेदार कौन?
रिपोर्ट, अशोक चौहान!
बहादराबाद 30 सितंबर पृथ्वीराज चौहान तिराहे से रघुनाथ माल तक के एक़ किमी. तक ट्रांसपोर्टेरों के बड़े बड़े ट्रकों के आड़े तिरछे सड़क पर खड़े होने से जनता क़ो भारी दिक्क़तो का सामना करना पड़ रहा हैं l ट्रकों के कारण कॉलोनियों सेप सडक क़ो जोड़ने वाले संपर्क मार्ग अतिक्रमण की चपेट में आने से कॉलोनी वासियों के सामने भारी समस्या है, ट्रक ड्राइवर अपने ट्रकों क़ो कहीं भी खड़ा कर ढाबो पर खाना खाने, ट्रांसपोर्टेरों के ऑफिस में जा कर बैठ जाते हैं और कई कई दिन तक ट्रकों को व डम्परों को यथास्थिति खड़ा रखते हैं और जनता क़ो अपने काम पर जाने के लिए उन्हें खोजना पड़ता हैं कि वे अपने ट्रकों क़ो हटाए तो जनता सड़क पर चढ़ सके l जब कभी किसी क़ो जल्दी हो तो जनता क़ो इंतजार करने के आलावा कोई रास्ता नहीं होता हैं l आदि कभी निवासी उन्हे अपने ट्रकों जो हटाने के लिए कहती हैं तो ट्रक चालक उनके साथ मारपीट तक कर देते हैं l उल्लेखनीय हैं कि काली मंदिर तिराहा से रघुनाथ मॉल तक के 2 कीमी सड़क मार्ग पर सेंकड़ो ट्रांसपोर्ट ऑफिस हैं जिनके सैकड़ो बड़े बड़े ट्रक सड़क के दोनों और खड़े रहते हैं क्योंकि इन ट्रांसपोर्टरो के पास पार्किंग कि कोई सुविधा नहीं है, न तो ऐ सर्विस रोड का प्रयोग करते हैं और न ही सिडकुल की पार्किंग का , यही कारण हैं कि इन ट्रकों के कारण सडक पर हर समय जाम कि स्थिति बनी रहती हैं और जनता क़ो आए दिन दुर्घटनाओ का सामना करना पड़ता हैं l यही नहीं कॉलोनी वासियों ने कई बार पुलिस क़ो अपनी शिकायत लिखित में दी हैं लेकिन पुलिस भी इन्हे रोक नहीं सकी हैं, जिससे जनता नाराज हैं और पुलिस पर अवैध वसूली का आरोप लगा कर ट्रकों क़ो खडे करने कि खुली छुट् देने की परमिशन दें रही है l
Comments
Post a Comment