सटोरियों पर भारी पड़ी सिडकुल पुलिस !सिडकुल हरिद्वार!
रिपोर्ट गुलफाम अली !
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
जनपद में श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार सट्टे की खाईबाडी करने वाले अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना सिडकुल क्षेत्रान्तर्गत प्रभारी निरीक्षक सिडकुल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
दिनांक 23.10.2021 को गठित टीम द्वारा गस्त के दौरान अभि0 महेंद्र लाल पुत्र स्वर्गीय श्री राजा राम निवासी हरिपुर थाना हंडिया जनपद इलाहाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी प्रवीण का मकान रावली महदूद थाना सिडकुल हरिद्वार को सरकारी स्कूल के पास रावली महदूद में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईबाडी करते हुये गिरफ्तार किया गया। अभि0 महेंद्र लाल उपरोक्त के कब्जे से पर्चा सट्टा, एक पेन, 1340/-रूपये नगद, बरामद की गयी। अभि0 महेंद्र लाल उपरेाक्त के विरूद्व थाना हाजा पर मु0अ0सं0 413/2021 धारा 13 जुआ अधि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस टीम में,कांस्टेबल 489 हरीश राणा थाना सिडकुल,कांस्टेबल 271 प्रदीप थाना सिडकुल शामिल रहे!
Comments
Post a Comment