मित्र पोलिश की सच्ची आराधना पढ़िए जरूर! हरिद्वार!
रिपोर्ट गुलफाम अली
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
आप सभी जानते हैं कि मां दुर्गा का स्वरूप एक नारी से संबधित हैं जब देवताओं ने मां दुर्गा से पूछा कि "" कासि त्वम महा देवेसि" अर्थात हे महा देवि आप कौन हैं ? तो मां दुर्गा ने देवताओं से कहा कि अहम अखिलम जगत ,, अर्थात सम्पूर्ण जगत के जड़ चेतन में मैं ही हूं मेरे शिवा कोई नहीं है , वहीं दूसरा उदाहरण स्पष्ट करता है कि सृष्टि की अधिष्ठात्री देवी मां दुर्गा की विभिन्न स्वरूपों में शांति, दया, क्षमा, लक्ष्मी , आदि बन कर संसार को गति प्रदान करतीं हैं! अब सोचिए जिनकी हम सभी आराधना करते हैं उन्हीं का स्वरूप तो हैं बच्चियां जिसके बिना सृष्टि कि रचना असम्भव है फिर कौन फेंकता है देवी स्वरूप कन्याओं को कूड़े कचरे में सोचो कितना अमानवीयता पूर्ण कार्य है जो कि बिना नारी की संस्तुति के संभव नहीं हो सकता कितना दनवीयता पूर्ण कार्य है ये ? आज वही पुलिस के लोग जिनकी आप रात दिन बुराई करने से थकते नहीं हैं ,वे ही मां के सच्चे भक्त साबित हो रहे हैं क्या आप जानते हैं नवरात्रि में हरिद्वार पुलिस को मिली रोती हुई नवजात बच्ची जिसे तत्परता के साथ सकुशल शिशु अनाथालय में किया दाखिल बच्ची को मिला नया जीवन बेशुमार खुशियां ! नवरात्रि के महापर्व पर जहां पूरा देश इस समय दिन और रात मां को अपने द्वार बुलाने हेतु प्रार्थना / भजन / गरबा / कीर्तनादि में डूबा है वहीं अभी बीते दिवस रात्रि 22:23 बजे थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत श्री पुत्र ---- द्वारा गश्त कर रहे चेतक -31 के कर्मचारीगण को बताया " सर कलियर में दोनों नहरों के बीच , कूड़े के पास , कोई नवजात बच्ची रो रही है ... कुछ करिए सर ... प्लीज उसको बचा लीजिए " ---- बिना देरी किए चेतक के कर्मचारी रविंद्र बालियान द्वारा वाहन उस स्थान की ओर दौड़ाया इतने साथी होमगार्ड अम्बरीष कुमार ने SO धर्मेंद्र राठी को फोन घनघनाया । मौके की नजाकत समझते हुए धर्मेंद्र राठी द्वारा नाइट ऑफिसर Si शिवानी नेगी को मौके पर जाने हेतु कहा जिन्होंने रो रही नवजात को रात के अंधेरे में सावधानीपूर्वक बीच कूड़े के ढेर से उठाकर चेक किया , स्नेहपूर्ण तरीके से बच्ची को चुप कराया और आजकल रात में होने लगी ठंड से न सिर्फ पूरी तरह से बच्ची को सुरक्षित किया बल्कि संयुक्त चिकित्सालय रुड़की जाकर तुरंत ही पूरा चेकअप भी करवाया , जहां अस्पताल स्टाफ द्वारा बच्ची को 1 या 2 दिवस का होना बताया । इस बीच SO धर्मेंद्र राठी द्वारा रात ही प्रयास पर CWC सदस्य श्री गोपाल अग्रवाल के समक्ष नवजात को पेश किया जहां से शिशु अनाथालय ट्रस्ट ऑफ इंडिया श्री राम आश्रम श्यामपुर हरिद्वार का आदेश होने पर अभी कुछ ही देर पहले वहां मौजूद वार्डन सीमा के सुपुर्द ( 00:27 ) कर थाना कलियर की पुलिस पूरी रात्रि गश्त करने को दोबारा अपने क्षेत्र वापस जा रही है ।
Comments
Post a Comment