सिडकुल पुलिस के चंगुल से बचना नामुमकिन है! सिडकुल हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
विगत माह 16 -9-2021 को श्रीमती मोनिका पत्नी प्रमोद ठाकुर निवासी मकान नंबर 53 सुमित्रा सदन इंद्रलोक कॉलोनी निकट पानी की टंकी थाना सिडकुल ने एक लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से थाने में अवगत कराया कि अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा प्रार्थिया के जेठ सबज पाल के ऊपर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर गंभीर रूप से घायल कर प्रार्थनी के जेठ का बैग आदि नगदी सामान लूट लिया गया है, थाना सिडकुल में मुकदमा अपराध संख्या 358 /2021 धारा 395 307 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था विवेचना से प्रकाश में आए शेष अभियुक्त संदीप कुमार उर्फ सन्नी पुत्र कल्याण सिंह निवासी ग्राम कांजी वाला थाना मंडावर जिला बिजनौर ,सचिन कुमार पुत्र जसवीर सिंह ग्राम मुकरपुर थाना कोतवाली बिजनौर को कल दिनांक 30-9 -2021 को गिरफ्तार किया गया जिन्हें आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया गया ! आपको बताते चलें कि थाना प्रभारी के कुशल नेतृत्व में सिडकुल पुलिस द्वारा किए जाने वाले प्रयासों के कारण अब जनता ने राहत भरी सांस ली है व सिडकुल पुलिस की सराहना की जा रही है!
समाचारों के लिए संपर्क करें=9897145867
Comments
Post a Comment