पिता श्री कि अस्थियों का विसर्जन वैदिक रीति से किया डी एम हरिद्वार ने!हरिद्वार!
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय के पिता राम प्रकाश पाण्डेय, अवकाश प्राप्त न्यायाधीश का निधन 12 अक्तूबर को झांसी में हो गया था। वे 98 वर्ष के थे जीवन में सदैव इमानदारी व निष्पक्षता को महत्व देते हुए उन्होंने अपने परिवार को एक नई दिशा प्रदान की ।
शुक्रवार को उनकी अस्थियों को झांसी से हरिद्वार लाया गया। जहां मंत्रोच्चारण के बीच उनकी अस्थियों को रिटायर्ड पूर्व सचिव भारत सरकार विजय शंकर पाण्डेय और जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय व परिजनों ने वीआईपी घाट पर गंगा में वैदिक रीति रिवाज के अनुसार विसर्जित किया। अस्थि विसर्जन के दौरान प्रशासनिक और विभागीय अधिकारी शामिल रहे। स्व.राम प्रकाश पाण्डेय के पांच
पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं। जिनमें सबसे ज्येष्ठ पुत्र हरिशंकर पाण्डेय, रिटायर्ड आईएएस, विजय शंकर पाण्डेय, रिटायर्ड, पूर्व सचिव भारत सरकार, अजय शंकर पाण्डेय मंडलायुक्त झांसी, संजय शंकर पाण्डेय, एचजेएस, जिला न्यायाधीश, प्रतागढ़ तथा सबसे छोटे पुत्र विनय शंकर पाण्डेय आईएएस हैं। पुत्रियों में ऊषा त्रिपाठी, शशि मिश्रा एचओडी डॉ. सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, कनक त्रिपाठी आईएएस, अन्नो मिश्रा हैं। वहां पर उपस्थित सभी लोगों की आंखें नम हो गईं !
Comments
Post a Comment