कन्या भ्रूण हत्या पर गर्वस्थ कन्या की पुकार!!

 




रचना= स. संपादक शिवाकांत पाठक दैनिक साप्ताहिक विचार सूचक समाचार पत्र परिवार हरिद्वार उत्तराखंड📲9897145867





माता मुझे अभी मत मारो 🙏


दुनियां को कुछ पल तो देखूं अंधकार से मुझे उबारो !!


माता मुझे अभी मत मारो!


वादा करती हूं दिल तेरा कभी न दुखने दूंगी!


रिश्ते नाते सभी छोड़ कर तेरे साथ रहूंगी!!


बेबस और लाचार दुखी मन की पीड़ा स्वीकारो !


माता मुझे अभी मत मारो!!


तेरे मूक समर्थन से मां मेरी मृत्यु निकट है!


अपनी व्यथा कहूं मैं किससे यह भारी संकट है!!


अन्तिम चीख सुनो मां मेरी तुम ना हिम्मत हारो!


माता मुझे अभी मत मारो!! 


जीवन के पहले ही जिसने मृत्यु मुझे दिखलाई!


गलती मेरी क्या थी माता मेरी तूने नहीं बताई!!


बेटी बिन जीवन सूना मानवता के हत्यारो !



माता मुझे अभी मत मारो!!


माता मुझे अभी मत मारो!!

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!