Posts

ढाई साल की बच्ची का शव मिला गन्ने के खेत में ! सिडकुल हरिद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक ! रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है यहां गन्ने के खेत में ढाई साल की बच्ची का शव मिलने से हड़कंप मच गया बच्ची का गला रेत कर हत्या की आशंका जताई जा रही है। मौके से पुलिस को मोबाइल फोन, दो नशे की गोलियां, जूते औ खून से लथपथ एक टी-शर्ट बरामद हुई हैं। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुचीं है। प्राप्त समाचार के मुताबिक मंगलवार की सुबह एक किसान अपने खेत खाला टिहरा में बाजरा काटने गया। गन्ने के खेत में अंदर घुसा तो देखा कि वहां पर करीब ढाई साल की बच्ची खून से लथपथ पड़ी है। सूचना सिडकुल पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर आकर मामले की जानकारी जुटाई और आसपास के लोगों से बच्ची की शिनाख्त कराने के प्रयास किए जा रहे है । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र कुमार रावत ने मौके पर जाकर निरीक्षण किया और बताया   कि जिस किसान के खेत में बच्चे का शव मिला है। उसके सामने सोमवार को आरोपी को देखा गया है। उसका स्केच बनवाया जा रहा है। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सदर बहादुर सिंह चौहान, इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार उनियाल भी मौके पर...

अवैध खनन पर समाज सेवियों ने कसा शिकंजा ! नवोदय नगर हरीद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक!  महावीर गुसाईं दीपक नौटियाल,दिनेश  बिस्ट को जानकारी मिली कि  नवोदय नगर की नदी में खनन का कार्य जारी है बिना समय गंवाए सभी ने पहुंच कर खनन के खिलाफ आवाज को बुलंद करते हुए पुलिस को सूचना दी,, खनन करने वालों को आज सुबह पुलिस के हवाले भी कर दिया गया जिसका कि मुझे सुबह ठीक 6:00 बजे पता चला की नवोदय नगर की ठीक पीली टंकी के पीछे खनन चल रहा है जहां पर तुरंत पहुंच कर सात टेंपो वाले तथा एक छोटा हाथी  तथा 9 बोगियां पुलिस ने पकड़ी यह कार्य रोकने के लिए सभी लोगों को सामने खुल कर आना चाहिए क्यों कि समस्या हम सभी की है परेशानी हम सभी को झेलनी पड़ सकती है इसलिए अब हम सभी को किसी के सहारे बैठने की जरूरत नहीं समझनी चाहिए हमारी समस्या हमारा प्रयास मिशन के तहत जिसे भी जहां भी खनन दिखे तुरंत वीडियो बनाए और पुलिस को सूचना दें खनन अवैध है जिस पर उत्तराखंड सरकार द्वारा पहले से ही रोक लगा दी गई है ! आपके पास भी यदि कोई खबर है तो आप हम तक पहुंचाए आप चाहते हैं तो आप का नाम गोपनीय रखा जाएगा  किसी भी अवैध कार्य को छुपाना भी अपराध होता है संपर्क 9897145867 वॉट्स ...

अशाहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट में दिया सराहनीय सहयोग ! हरीद्वार!

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश राणा ने बताया कि ज्वालापुर के सभी व्यापारी बंधु धार्मिक भावनाओं का समय समय पर प्रमाण देते रहते हैं क्यों कि सभी व्यापारी वर्ग भले ही कोरोना काल के बाद व्यापारिक मंदी के दौर से गुजर रहे हैं लेकिन फिर भी दीन दुखियों ए एवम् गरीबों की समय पर मदद करने के साथ साथ धार्मिक आयोजनों में भी अति महत्वपूर्ण भूमिका निभाते देखे जा सकते हैं वास्तविक आर्थिक रूप से कमजोर असहाय लोगों को भोजन ,कपड़ा, राशन, व बच्चो को पुस्तके आदि व्यवस्था करने में असहाय विकलांग सेवा ट्रस्ट का आर्थिक सहयोग करने में प्रमुख रूप जियालाल एंड संस अभिषेक कुमार ज्वालापुर सेमनीष अग्रवाल,अग्रवाल ट्रेडर्स,, रमन हंस,,हंस ट्रेडिंग कंपनी,, यशपाल सैनी --रामकृष्णा ट्रेडिंग कंपनी, आदि ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया जिसके लिए सचिव शिवाकांत पाठक ने सभी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया !

नवोदय नगर की समस्याएं सुन जिलाधिकारी का पारा सातवें आसमान पर दिए शख्त निर्देश !हरिद्वार!

Image
( नगर पालिका अध्यक्ष राजीव समस्यायों को लेकर शर्मा डी एम से हुए रूबरू ) ( संबधित विभाग चार दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करे ) संपादक शिवाकांत पाठक!  जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय की अध्यक्षता में सोमवार को कलक्ट्रेट सभागार में नगरपालिका परिषद शिवालिक नगर क्षेत्रान्तर्गत सुभाषनगर एवं नवोदयनगर क्षेत्र में पर्याप्त जलापूर्ति किये जाने आदि के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित हुई।  बैठक में शिवालिक नगरपालिका के अध्यक्ष श्री राजीव शर्मा ने सुभाषनगर एवं नवोदयनगर की पेयजल की समस्या के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पानी की आपूर्ति का संचालन समिति द्वारा किया जाता है तथा इन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति के लिये जो व्यवस्था चल रही है, वह काफी पुरानी होने की वजह से उसमें सुधार लाने की आवश्यकता है। सुभाषनगर तथा नवोदयनगर में पानी की पाइप लाइनें काफी पुरानी हैं, जिनमें जगह-जगह पानी का रिसाव होते रहता है, जिससे क्षेत्र के सैकड़ों लोग प्रभावित होते हैं।   जिलाधिकारी श्री विनय शंकर पाण्डेय ने बैठक में उपस्थित समिति के पदाधिकारियों से क्षेत्र में कितने कनेक्शन हैं, उनमें...

दो शराब तस्कर महायोद्धाओं में महा संग्राम की स्थिति चर्चा में! हरिद्वार !

Image
( दोनों महाबली वीर योद्धा टकराव की स्थिति में ) मामला जांच का नहीं बल्कि सच्चाई अब सिर पर चढ़ कर बोल रही है कि हरिद्वार  में यदि कोई व्यक्ति कहे कि अवैध कार्य हो रहे हैं तो  लोग कहेंगे कि प्रमाण लाओ और जब दो अवैध कारोबारी खुद एक दूसरे के सामने जंग का ऐलान कर दें तब मामला जांच का नहीं बल्कि सभी को चौंकाने वाला साबित होगा और कुछ ऐसा ही इस समय वायरल वीडियो , समाचारों, व अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने के लिए किए जा रहे प्रयासों से स्पष्ट हो रहा है हरिद्वार में दो शराब माफिया अपनी अपनी ताकत को लेकर महा भयानक संग्राम का संदेश देते नजर आ रहे हैं  कोई भी हार मानने को तैयार नहीं है और हमारी सुरक्षा व्यवस्था बस देखते ही बन रही है सुरक्षा के जबरदस्त ठेकेदारों को खुद माफिया लोग ही बुला कर एक दूसरे के ठिकानों पर छापे मारने की कार्यवाही को अंजाम दे रहे हैं वायरल वीडियो में एक व्यक्ति कह रहा है कि मैं अवैध शराब इसी तरह से पकड़वाऊंगा जय हिन्द भी बोल रहा है  वैसे यह तो आप सभी जानते ही हैं कि इस धरम नगरी में , सट्टा, शराब, स्मैक, स्पा सेंटरों की आड़ में जिस्म फरोशी , मोबाइल झपट्टा मार ...

जिंदगी अनमोल है,,मंगलौर पुलिस द्वारा एक महिला की जान बचाई !

Image
  ( वर्दी में छिपे भगवान ने बचाई महिला की जान ) संपादक शिवाकांत पाठक! (आखिर क्यों अपना अनमोल जीवन खत्म करना चाहती थी ये महिला )  रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी,,,डायल 112 की सूचना कालर राहुल कुमार मो0न0 8279695811 सूचना दी है कि आसफनगर झाल मैं  एक महिला कूद रही है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी कोतवाली मंगलौर द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्व से* रवाना शुदा उ0नि0 मनोज कठैत मय का0 1541 तेजपाल मय का0 853 अरुण नेगी व म0का0 310 अनिता को मौके पर भेजा गया। मौके पर जाकर पुलिस कर्म0 गणों द्वारा महिला जिसका नाम सपना पत्नि अंकित निवासी ग्राम मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार जो कि असफ़नगर झाल मैं कूद रही थी पुलिस द्वारा बमुश्किल बचाया गया। जिसको परिजनों को सूचना दी गई परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन तथा सपना उपरोक्त का पति  अंकित पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मण्डलाना थाने पर आया वह  के सुपुर्द किया गई परिजनों को महिला को सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया को गया। समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲989...

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भर्ती घोटाले को लेकर सौंपा ज्ञापन! हरिद्वार !

Image
  संपादक शिवाकांत पाठक! रिपोर्ट मोहसिन अली ब्यूरो चीफ हरीद्वार,,बढ़ती बेरोजगारी के विरोध मे पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री हरीश रावत जी, व नेता प्रतिपक्ष माननीय श्री यशपाल आर्य जी के नेतृत्व मे कांग्रेस जनों के द्वारा हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र भगत सिंह चौक से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय हरिद्वार तक पदयात्रा की गई यूकेएसएससी भर्ती घोटाले मे उच्चस्तरीय निष्पक्ष जांच कर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की l पदयात्रा मे उत्तराखण्ड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व राज्य मंत्री माननीय श्री सुशील राठी जी ने भी किसान कांग्रेस के पदाधिकारियों को साथ लेकर भागीदारी की  पदयात्रा में मुख्य रूप से हरिद्वार ग्रामीण विधायक बहन अनुपमा रावत जी, भगवानपुर विधायक ममता राकेश जी, कलियर विधायक श्री फुरकान अहमद जी ज्वालापुर विधायक भाई रवि बहादुर जी रानीपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी भाई राजवीर सिंह चौहान जी, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष भाई वीरेंद्र रावत जी, प्रदेश महामंत्री अमन कुमार , जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस कमेटी हरिद्वार दिनेश वालिया प्रदेश उपाध्यक्ष नत्थू सिंह, चौधरी करतार सिंह , मेलाराम...