जिंदगी अनमोल है,,मंगलौर पुलिस द्वारा एक महिला की जान बचाई !

 



( वर्दी में छिपे भगवान ने बचाई महिला की जान )


संपादक शिवाकांत पाठक!


(आखिर क्यों अपना अनमोल जीवन खत्म करना चाहती थी ये महिला )


 रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड प्रभारी,,,डायल 112 की सूचना कालर राहुल कुमार मो0न0 8279695811 सूचना दी है कि आसफनगर झाल मैं  एक महिला कूद रही है सूचना प्राप्त होने पर तत्काल प्रभारी कोतवाली मंगलौर द्वारा आवश्यक कार्रवाई हेतु पूर्व से* रवाना शुदा उ0नि0 मनोज कठैत मय का0 1541 तेजपाल मय का0 853 अरुण नेगी व म0का0 310 अनिता को मौके पर भेजा गया। मौके पर जाकर पुलिस कर्म0 गणों द्वारा महिला जिसका नाम सपना पत्नि अंकित निवासी ग्राम मुण्डलाना कोतवाली मंगलौर हरिद्वार जो कि असफ़नगर झाल मैं कूद रही थी पुलिस द्वारा बमुश्किल बचाया गया। जिसको परिजनों को सूचना दी गई परिजनों को सूचना मिलने पर परिजन तथा सपना उपरोक्त का पति  अंकित पुत्र राजपाल निवासी ग्राम मण्डलाना थाने पर आया वह  के सुपुर्द किया गई परिजनों को महिला को सुपुर्द करने पर परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद अदा किया को गया।



समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 📲9897145867 छुपाए नहीं हमको बताएं 🖥️📲

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!