महार सभा का राष्ट्रीय कार्यालय रहेगा कुम्हार महार धर्मशाला देवेंद्र प्रजापति!

 


संपादक शिवाकांत पाठक!  



              रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,आज दिनांक 29 8 2022 को भारतीय प्रजापति महार सभा की एक आवश्यक बैठक कुम्हार महार धर्मशाला ज्वालापुर हरिद्वार के सभागर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता भारतीय प्रजापति महार सभा के राष्ट्रीय संयोजक एवं विश्व हिंदू संस्था के संस्थापक देवेंद्र प्रजापति ने की एवं संचालन पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार में रहे मेलाराम प्रजापति ने किया बैठक में संगठन को उन्नति की ओर ले जाने पर गंभीरता से चर्चा हुई अध्यक्षता करते हुए देवेंद्र प्रजापति ने सभी को बताते हुए घोषणा की कि आज से भारतीय प्रजापति महार सभा का राष्ट्रीय कार्यालय कुम्हार महार धर्मशाला ज्वालापुर में होगा दूसरा किसी भी प्रकार का विवाद होने पर न्यायकक्षेत्र भी हरिद्वार होगा और संगठन को प्रदेश जिला नगर ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर समितियों का गठन करने हेतु पदाधिकारियों को उत्तरदायित्व सौंपा जाएगे भारतीय प्रजापति महार सभा के संविधान नियम निर्माण हेतु संविधान समिति का गठन की जल्द घोषणा की जाएगी बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित शिव कुमार प्रजापति मंत्री प्रबंधक समिति कुम्हार महार धर्मशाला भारतीय प्रजापति महार सभा के संरक्षक बल्लू राम प्रजापति रुहेला सिंह प्रजापति सुक्कड सिंह प्रजापति अतर सिंह प्रजापति सोशल मीडिया प्रभारी विकास प्रजापति सुधीर प्रजापति नेत्रपाल प्रजापति सत्येंद्र प्रजापति अश्वनी प्रजापति योगेश प्रजापति कन्हैया लाल प्रजापति सुनील प्रजापति आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे!




समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867 वॉट्स ऐप नम्बर


Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!