अचानक जलस्तर बढ़ने पर लोग हुए बेघर ! नवोदय नगर हरीद्वार !
संपादक शिवाकांत पाठक !
रिपोर्ट मुकेश राणा,, में तेज बारिश के चलते नवोदय नगर में नदी का जलस्तर बढ़ने लगा नदी के पास बने मकानों के पीछे मिट्टी कटान होने पर मकान गिरने के खतरे को भांप कर लोगो ने मकान खाली कर दीए साथ ही सामान दूसरे मकानों में सिप्ट कर दिया सुबह होते ही लोगो का हुजूम लगना शुरू हो गया लोगों के चेहरों पर हवाइयां उड़ने लगी क्यों कि लोन लेकर बनवाए गए मकान कब गिर जाए यह कहा नहीं जा सकता कुछ लोग इस दैवीय घटना का कारण रात दिन होने वाले खनन को मान रहे थे तो कुछ लोगो ने प्रोपर्टी डीलरो को दोषी ठहराया वही कुछ लोग इस घटना का जिम्मेदार प्रशासन को मान रहे हैं मनीष त्यागी संवाददाता ने कहा कि इस दैवीय आपदा में प्रशासन को मदद के लिए आगे आना चाहिए वहीं कुवर सिंह बिष्ट ने मौजूदा सिस्टम को दोषी ठहराया लेकिन एक युवती ने बड़ी वेवाकी के साथ सिस्टम की पोल खोल कर रख दी !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment