प्रेम का अद्भुत दृश्य,,शहीद भाई की प्रतिमा को राखी बांधती है बहन !
( 800 किलोमीटर का सफर तय करती है बहिन ,,ये बंधन तो प्यार का बंधन है )
स. संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा उत्तराखंड,,,रक्षाबंधन को भाई-बहन के पवित्र प्यार का प्रतीक माना जाता है. इसी प्यार को निभाने के लिए राजस्थान के फतेहपुर में एक बहन अपने शहीद भाई को राखी बांधने के लिए 800 किमी की यात्रा कर हर साल आती है. शहीद भाई धर्मवीर सिंह की प्रतिमा को राखी बांधने के लिए उसकी बहन उषा इतना लंबा सफर करती है.
शहीद भाई को राखी बांधने हर साल 800 किमी दूर से आती है बहन, दिल छू लेगी कहानी
राजस्थान के फतेहपुर में एक बहन हर साल रक्षा बंधन के मौके पर 800 किमी की यात्रा कर अपने शहीद भाई को राखी बांधने आती है. 17 साल पहले शहीद हो चुके भाई की प्रतिमा को बहन हर साल राखी बांधती है.
उषा ने कहा, भाई से प्यार का बंधन तो हमेशा दिलों में रहेगा यही वजह है कि भाई के शहीद होने के 17 वर्षों बाद भी वह उसकी प्रतिमा को राखी बांधना नहीं भूलती है. उषा ने रक्षाबंधन पर अपने भाई को याद करते हुए कहा कि हकीकत में तो नहीं लेकिन यादों में वो जिंदा हैं.
देश सेवा में शहीद हुए भाई के लिए यह प्रेम लोगों के लिए अब मिसाल है. दीनवा लाडखानी गांव में शहीद धर्मवीर सिंह शेखावत की बहन उषा कवंर 17 साल से शहीद भाई की प्रतिमा को राखी बांधने के लिए अहमदाबाद से यहां आती हैं !
यदि आपके संज्ञान में इस तरह की कोई सत्य घटना हो तो हमको नीचे दिए गए वॉट्स ऐप नम्बर पर जरूर भेंजे
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment