घर घर तिरंगा अभियान की सफलता के मुख्य श्रोत कौन हैं ?
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,हरिद्वार में घर घर तिरंगा अभियान में महत्व पूर्ण योगदान एवम् सराहनीय नेतृत्व के लिए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय एवम् नगर पालिका शिवालिक नगर अध्यक्ष राजीव शर्मा का नाम लोगों की जुबान पर आ रहा है जनता को जनार्दन कहा जाता है किसी शायर ने कहा है कि आवामे खास की आवाज नक्कारे खुदा समझो यानी कि जनता मतलब तमाम लोगों का समूह यदि किसी बात को कह रहा है तो उसे ईश्वर की आवाज मान लेने में ही भलाई है
और सच भी यही है यदि गौर से देखें तो जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव रथ यात्रा हो या फिर नुक्कड़ नाटक या अधिकारियों को उक्त अभियान की सफलता के लिए दिए गए शख्त निर्देश आदि के बल पर हरीद्वार में सर्व श्रेष्ठ आजादी का अमृत महोत्सव कहलाने का परिचम लहराया, इसी कड़ी में राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका ने मोदी जी के द्वारा घोषित आजादी के अमृत महोत्सव को सफलता के चरम बिन्दु तक पहुंचाने के लिए गली गली ,बस्तियों में खुद जाकर लोगों के हांथों में राष्ट्र के गौरव का प्रतीक तिरंगा थमा कर आजादी की जो अलख जलाई वह इतिहास में पहली बार देखा गया बूढ़े,बुजुर्ग, नौजवान, बच्चो सभी के घरों एवम् हांथमें तिरंगा देख भारत माता ने भी गर्व महसूस किया होगा किसी ने सच ही कहा है कि यदि सच्ची लगन एवम् निष्ठा पूर्वक कोई काम किया जाता है तो सफलता उसके कदम चूम लेती है आज हर जुबान पर जो नाम सुने जा रहे हैं वे सफलता का ही परिणाम हैं !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment