आर्यन हेरिटेज स्कूल के बच्चो ने हैरत अंगेज कला प्रदर्शन से बांधी समा ! हरीद्वार!

 


शिवाकांत पाठक उत्तराखंड!



,शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अनूठी पहचान बनाने वाले आर्यन हेरिटेज स्कूल में आज स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षल्लास पूर्ण ढंग से मनाया गया स्कूल के चारो ओर बड़ा खेल का मैदान एवम् पर्यावरण संरक्षण को लेकर लगाए गए तमाम वृक्ष बच्चो के शारीरिक मानसिक विकास के लिए सहायक सिद्ध होते हैं !




स्कूल के बच्चो ने विभिन्न मनमोहक नृत्य नाटक पिरामिड आदि का मंचन किया सभी धर्मो में आपसी भाईचारा कायम रखने हेतु सुन्दर प्रस्तुति पर दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी ! चक दे इंडिया पर स्कूल के  अनमोल पाठक ,संजना सिंह ,नेहा राय ,प्रिंस कुमार ,करन सिंह ,धीरज बिष्ट ,अंकित ,दिव्यम,सिमरन, भूमिका सिंह,वंसिका






समृद्धि,दिव्यांशु आदि बच्चो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया विनय सनियाज , गुरमीत, आर्यन आदि बच्चो द्वारा प्रस्तुत पिरामिड को लोगो दिल से सराहा प्रदीप कुमार टीचर द्वारा पूरी लगन एवम् निष्ठा के साथ बच्चो की तैयारी की गई एक  बच्ची ने राष्ट्र भक्ति से ओत प्रोत गीत पर डांस प्रस्तुत किया स्कूल प्रबंधक वसु त्यागी ने ड्रॉइंग कांपटीशन में प्रथम आए बच्चो को संपादक शिवाकांत पाठक द्वारा गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र भेंट करवाए !





वसु त्यागी ने कहा कि यह हमारे स्कूल के लिए गौरव पूर्ण बात है कि स्कूल के 6 बच्चे ड्रॉइंग कांपटीशन में प्रथम आए हैं व स्कूल की प्रिंसिपल ने सभी बच्चो के प्रयास की सराहना की व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि स्कूल में 12 वीं क्लास तक कि मान्यता प्राप्त होने से अभिभावकों को आर्थिक रूप से मदद मिलेगी क्यों कि दशवी पास के बाद अन्य स्कूलों में एडमिशन के लिए काफी खर्च आता है !









समाचारों


एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867





Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!