पंडित सुरेश शास्त्री के मंत्रों का कमाल,गणेश बिहार में पैदा हुए भगवान श्री कृष्ण!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट वेद प्रकाश छवि,,पंडित सुरेश शास्त्री श्री श्री 108 महराज द्वारा वेद मंत्रो द्वारा विधिवत श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजन सम्पन्न हुआ पंडित सुरेश शास्त्री ने बताया कि भगवान विष्णु का आठवां अवतार श्रीकृष्ण कृष्ण के रूप में प्रथ्वी पर द्वापर युग में हुआ था भगवान कृष्ण ही ऐसे अवतार हुए जिन्होंने कहा कि मैं ही अखिल ब्रम्हांड का रचयिता ईश्वर हूं , पंडित जी ने महादेव पुरम, चौहान मार्केट , नवोदय नगर , सुभाष नगर कनखल स्थित मंदिरों में पूजन कर श्री कृष्ण जन्म कराया स्थित गणेश विहार कॉलोनी सीतापुर में जन्म अष्टमी का त्यौहार धूमधाम से मनाते हुए तरह तरह की झांकी निकाल कर भक्तों का मन मोह लिया कृष्ण लीला के दौरान मां काली नृत्य में जनता ने जम कर आनन्द लिया , वी एस इन्डिया न्यूज परिवार के संपादक शिवाकांत पाठक एवम् रणविजय कुमार ने कार्यक्रम की सराहना की, संजू आकाश भूपेंद्र दीपक , रमेश , वेदप्रकाश छवि ,आदि लोग उपस्थित रहे !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment