शनि देव मंदिर निर्माण को लेकर मारपीट का मामला!हरिद्वार !



(गुस्साई भीड़ पहुंच गई जिलाधिकारी आवास )




 कॉलोनी में शनिदेव मंदिर बनाने को लेकर  जमकर लाठी - डंडे से पिटाई की गई। मामला सिडकुल क्षेत्र की नवोदय नगर कॉलोनी का है । आरोप है कि कॉलोनी में स्थित प्राइवेट स्कूल के एमडी के पुत्र शिवांग ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया और दूसरे पक्ष को नीचे गिराकर बुरी तरह पीटा । इस पूरे घटनाक्रम की एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसमें कुछ हमलावर बेरहमी से दूसरे पक्ष की पिटाई करते नजर आ रहे हैं । देर रात तक पीड़ित पक्ष पुलिस कार्रवाई की मांग करने में जुटा हुआ था । आरोपियों को राजनीतिक संरक्षण का आरोप पीड़ित पक्ष ने लगाया है ।


सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदय नगर कॉलोनी में एक खाली जगह पर शनि देव मंदिर बनाने की तैयारी को लेकर चर्चा चल रही थी । तभी कॉलोनी के एक स्कूल के एमडी का पुत्र  कुछ अन्य लोगों के साथ मौके पर आ गया और उन्होंने जमीन को अपनी बताते हुए विरोध किया । इसी बात को लेकर पहले उनके बीच कहासुनी और फिर गाली गलौच होने लगी । देखते ही देखते लाठी डंडे निकल आए । आरोप है कि स्कूल के एमडी शिवांग चौहान ने अपने साथियों के साथ मिलकर दूसरे पक्ष के अतुल गुंसाई आदि को जमकर पीटा । जिससे अतुल समेत कई लोग जख्मी हो गए । इसी बीच चश्मदीदों ने अपने मोबाइल से इस पूरे झगड़े की वीडियो भी बना ली । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है । जिसमें शिवांग आदि जमकर गाली - गलौच और लाठी - डंडों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं । कॉलोनी के लोग इसे सीधे - सीधे गुंडागर्दी बताते हुए लामबंद हो गए हैं और पर्वतीय समाज के लोगों पर अत्याचार का आरोप लगाते हुए कॉलोनी में इस मामले को लेकर रविवार की सुबह की मीटिंग भी बुलाई गई मीटिंग में सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे सामुदायिक केंद्र से ऑक्स फोर्ड स्कूल तक नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया गया गीरिफ्तारी की मांग भी उठाई गई लोगो में जोरों का गुस्सा देखने को मिला  । गुस्साए लोगों ने डी एम आवास पर जाकर न्याय की गुहार लगाई बाद में एस डी एम आफिस पर भीड़ पहुंच गई जहां पर एस डी एम ने अश्वासन देते हुए कहा कि उन्हें न्याय मिलेगा !सोशल मीडिया पर एक मैसेज भी वायरल हो रहा है । जिसमें आरोपी पक्ष को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने का आरोप लगाते हुए पुलिस की कार्रवाई पर भी संशय जताया गया है जिससे पुलिस की कार्यवाही पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा होता दिखाई दिया! वहीं , इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि पूरे  मामले की छानबीन की जा रही है । जिस पक्ष की भी गलती होगी , उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी ! समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर दिया गया था !



पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही👇


. वादी अतोल सिंह गुसांई पुत्र धाम सिंह निवासी 8-408 दीपं गंगा अपार्टमेन्ट रोशनाबाद थान सिडकुल जिला हरिद्वार ने एक तहरीर बावत शिवांग चौहान पुत्र अरविन्द चौहान निवासी नवोदयनगर थाना सिडकुल हरिद्वार तथा 6-7 अन्य व्यक्तियों द्वारा एक राय होकर मारपीट करने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर (मु0अ0सं0 448/2022)




 धारा 147,323 भादवि पंजीकृत किया गया।





5. वादी अरविन्द कुमार पुत्र स्व0 रतन सिंह निवासी ग्राम आन्नेकी हेत्तमपुर थाना सिडकुल जिला


हरिद्वार ने एक तहरीर बावत 1. सिंहपाल सिंह सैनी 2. अतुल गुसांई 3. वीर सिंह 4. ओंकार सिंह त्यागी


5.सचिन त्यागी व 10-12 अन्य व्यक्तियों द्वारा खतरनाक आयुधों से लैस होकर एक राय होकर गाली


गलौच, मारपीट करने तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर (मु0अ 449/2022)



 धारा 147, 148,323, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!