भारत की आन बान शान है तिरंगा ! राजीव शर्मा (अध्यक्ष नगर पालिका) नवोदय नगर!
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट दीपक नौटियाल ब्लॉक संवाददाता,,हरिद्वार के नवोदय नगर वार्ड नंबर तेरह में थ्री डी होम गली नंबर पांच में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राजीव शर्मा अध्यक्ष नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा भारत की आन बान शान राष्ट्रीय ध्वज घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए सभी को झंडा वितरित किया गया क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब राजीव शर्मा के आगमन की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में नगरवासियों का सैलाब उमड़ पड़ा जनप्रिय होने के कारण महिलाओं ने भी कार्यक्रम के दौरान काफी तादाद में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया!
दीपक नौटियाल चेयर मैन प्रतिनिधि एवम् ब्लॉक संवाददाता और महावीर गुसाईं अध्यक्ष पर्वतीय बंधु समाज ने पुष्प माला पहिना कर उनका स्वागत किया महिलाओ ने झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत गा कर कार्यक्रम की शुरुआत की राजीव शर्मा ने कहा कि हमारा देश आजादी का 75वां साल पूरा कर रहा है!
इस जश्न को मनाने के लिए भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है. इस दौरान देश भर में कई सांस्कृतिक और साहित्यिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जा रहा है!
देश भर में देशभक्ति की भावना को फैलाने के उद्देश्य से मनाए जाने के अलावा, आजादी का अमृत महोत्सव भारत के लोगों और जांबाज सिपाहियों को समर्पित है!
आजादी का अमृत महोत्सव आधिकारिक तौर पर 12 मार्च, 2021 को शुरू हुआ, 15 अगस्त 2022 से लगभग 75 सप्ताह पहले. माननीय प्रधान मंत्री मोदी जी ने साबरमती आश्रम, अहमदाबाद से आजादी का अमृत महोत्सव की कर्टन रेजर एक्टिविटीज का उद्घाटन किया. ये समारोह 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक📲9897145867
Comments
Post a Comment