15 अगस्त को डी जी पी उत्तराखंड विपिन चन्द्र पाठक को करेंगे सम्मानित !
संपादक शिवाकांत पाठक!
रिपोर्ट मुकेश राणा,,चार धाम यात्रा और कावड़ मेले में विशेष योगदान देने वाले जनपद हरिद्वार के प्रभारी ( सोशल मीडिया सेल ) बिपिन चंद्र पाठक , 15 अगस्त को होंगे सम्मानित,, क्यों कि अपनी जिम्मेदारियों को पूरी तरह निभाने वाले विपिन चन्द्र पाठक ने अपने कार्यों से अपनी पहचान बनाई है हर पल पुलिस प्रशासन के लिए समर्पण की भावना रखते हुए अपने उत्तरदायितवों के निर्वाहन में समय, भूख, प्यास नहीं देखने वाले जवान वास्तव में सम्मानित होने के लिए पात्र होते हैं !
उत्तराखंड डीजीपी अशोक कुमार द्वारा विशिष्ट कार्यों के लिए सराहनीय सेवा पदक सम्मान से उन सभी बहादुर कर्तव्य निष्ठ जवानों को सम्मानित किए जाने का ऐलान होते ही पुलिस विभाग ही नहीं बल्कि जनता में भी एक नया सन्देश जा रहा है कि वास्तविक सम्मान के पात्र लोगों का सम्मान भी उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक द्वारा किया जाना एक ऐतिहासिक कदम है साधारण जवान भी यदि अच्छा कार्य करता है तो डी जी पी उत्तराखंड बेशक उसे वही सम्मान देते हैं जिसका वह पात्र होता है !
समाचारों एवम् विज्ञापनों के लिए संपर्क करें संपादक शिवाकांत पाठक 9897145867
Comments
Post a Comment