ठेके के अंदर शराब में आखिर क्या मिलाया जा रहा है? माननीय मुख्यमंत्री महोदय उत्तराखंड इस मामले को गंभीरता पूर्वक लें !

 



( हरिद्वार जनपद के लिए भविष्य में महा भयानक खतरे का संकेत देते  अपराध )

जिलाधिकारी से जनहित में मांग मिलावटी शराब पर लगाएं अंकुश !


प्रयास विफल 



ओवर रेटिंग का खुल्ला खेल साथ ही साक्ष्य मिटाने में माहिर भी है ठेकेदार अनुज्ञापी







( इंसानी जीवन के साथ खिलवाड़ करने वाले कौन हैं ये मौत के सौदागर )






( आखिर ठेके के अंदर क्या मिलाया जा रहा है देशी शराब  में)




,,,, मामला रायसी लक्सर क्षेत्र का है जहां की देशी शराब ठेके के अंदर शराब के क्वार्टरों में बड़े प्यार से शराब निकाल कर कुछ मिलाया जा रहा है लेकिन क्या मिलाया जा रहा है यह कुछ कहा नहीं जा सकता शराब निकालने के बाद पानी मिलाने पर शराब का नशा कम हो जाता है परन्तु  नशा भी कम ना हो और क्वार्टर की शील भी पूरी तरह सही दिखे यही करीगरी है ! वीडियो जब न्यूज में दिखा तो ठेका मालिक का कहना है कि उस बंदे को ढाई महीने पहले निकाल दिया है जो शराब में पानी जैसी चीज मिला रहा है जबकि दिनांक 04-08-2022 को भी वह शराब ठेके पर पाया गया ठेका मालिक की बात से स्पष्ट है कि ढाई महीने पहले की वीडियो सही है और मिलावट हो रही है जबकि वीडियो लेटेस्ट है जिलाधिकारी हरीद्वार से मांग है कि शीघ्र ही इस वीडियो  को संज्ञान में लेते हुए उपरोक्त ठेके के विरूद्ध कार्यवाही करें ताकि बेगुनाह लोगों की जान बच सके  ! इस संबंध में पत्रकारों का एक दल  कल इसी मामले को लेकर  लक्सर एस डी एम से मिलेगा !




याद करिए घटना पथरिया पीर देहरादून की है 16 नवंबर 2019 की है जब जहरीली शराब से कुछ लोगो को जिंदगी से हांथ धोना पड़ा था उनके परिजन बिलख बिलख कर रो रहे हैं !


विसरा में जांच में मिला मिथाइल एल्कोहॉल, देसी शराब के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी थी

शहर के पथरिया पीर में 20 सितंबर को हुआ था शराब  कांड

शराब बेचने वाले आरोपी कर चुके हैं मिलावट करने से इंकार

शराब ही जहरीली थी या बाद में मिलावट से जहरीली हुई यह सोचनीय विषय था लेकिन आज आप जो सच देख रहे हैं वह यह साबित करने के लिए काफी है कि शराब ठेके में ही मिलावट का खेल चल रहा है !

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बचेगी बेटियां,? नवोदय नगर में दिन दहाड़े प्रेमी ने गला रेत कर कर दी हत्या,! हरिद्वार,!

फुटबॉल ग्राउंड फेज 1 जगजीतपुर कनखल थाना क्षेत्र में घर में घुसकर बदमाशों द्वारा की गई मारपीट,,,!हरिद्वार,!

नवोदय नगर में घटी बहुत ही दुखद घटना!